उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सपा के पूर्व मंत्री का भाजपा पर तंज, बोले- सिर्फ कागजों पर दौड़ रही सरकारी योजनाएं

By

Published : Sep 22, 2021, 9:25 AM IST

सिर्फ कागजों पर दौड़ रही सरकारी योजनाएं
सिर्फ कागजों पर दौड़ रही सरकारी योजनाएं ()

आगामी 2022 के विधानसभा के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर चुकी हैं. एक ओर जहां सत्ताधारी पार्टी लोगों से मिलकर अपनी योजनाओं का बखान कर रही है, तो वहीं विपक्षी पार्टियां भी मैदान में उतर कर मौजूदा सरकार की योजनाओं की खामियों को गिना रही हैं. इटीवी भारत की टीम चुनावी मुद्दों के लेकर सपा से तीन बार विधायक और एक बार मंत्री रहे शहजिल इस्लाम से खास बातचीत की.

बरेली:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों जहां अपने 4.5 सालों का लेखा-जोखा पेश कर 2022 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया, तो वहीं सपा उनपर अपने कार्यकाल में किए गए कामों का फीता काटने का आरोप लगा रही है. इन चुनावी मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत की टीम लगातार जिम्मेदारों और उम्मीदवारों से बात कर रही है, इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम पहुंची भोजीपुरा विधानसभा से तीन बार सपा के विधायक और एक बार मंत्री रहे शहजिल इस्लाम के पास और जाना कि इस बार किन मुद्दों के साथ वह मैदान में आ रहे हैं.


बनेगा सबसे बड़ा कृषि विश्विद्यालय


हमने शहजिल इस्लाम से बात करते हुए पूछा कि 2022 के विधानसभा के चुनावों में वह किन मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेंगे तो उन्होंने बताया कि हमारा मेन मुद्दा छात्रों के लिए लैपटॉप का वितरण रहेगा. उन्होंने कहा कि लैपटॉप का वितरण का कार्य हम पहले भी कर चुके हैं, साथ ही विधानसभा के चुनावों में जो सबसे अहम और बड़ा मुद्दा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष रखा है वह है भोजीपुरा विधानसभा में पंतनगर के समकक्ष कृषि विश्वविद्यालय को खोलना.

सिर्फ कागजों पर दौड़ रही सरकारी योजनाएं

उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार के दौरान किए गए कार्यों को बताते हुए कहा कि समाजवादी सरकार ने छात्र और छात्राओं को लैपटॉप और साइकिलों का वितरण किया था साथ ही कन्या विद्याधन नाम से योजना चलाई थी. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में रोड़ निर्माण, खडंजा जैसे बुनियादी काम तो कराए ही गए थे साथ ही राज्य के चहुमुखी विकास के लिए आगरा एक्सप्रेस-वे बनवाया गया था, बरेली-नैनीताल फोरलेन रोड का निर्माण कराया गया.

सिर्फ कागजों पर दौड़ रही सरकारी योजनाओं


पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम ने सत्ताधारी सरकार की खामियों को भी खूब गिनाया. उन्होंने बताया कि मौजूदा सरकार में रसोई-गैस-डीजल-पेट्रोल के दाम चरम पर हैं. पेट्रोल जहां 100 को पार कर चुका है तो वहीं डीजल भी उसके पास ही पहुंच चुका है. बढ़ती महंगाई बेरोजगारी को लेकर भी शहजिल इस्लाम ने खूब चर्चा की. साथ ही भारतीय जनता पार्टी सरकार की योजनाओं खामियां बताते हुए कहा कि उनकी कोई भी योजना धरातल पर कारगर होती साबित नहीं दिख रही है. सिर्फ कागजों में ही योजनाओं के घोड़े को दौड़ाया जा रहा है.

2022 में सपा की बनेगी सरकार

बता दें कि अभी कुछ समय पहले भोजीपुरा विधानसभा से शहजिल इस्लाम का विरोध भी हुआ था, इस सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अगर इतना ही विरोध होता तो और जनता हमें न चाहती तो हमे पिछली विधानसभा चुनाव में 77 हजार से ज्यादा वोट कैसे मिलते. उन्होंने खंडन करते हुए कहा कि भोजीपुरा विधानसभा की जनता उनको चाहती जिसकी बानगी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में देखने को मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details