उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पुल से नीचे गिरा इंडियन ऑयल का टैंकर, हादसा टला

By

Published : Jun 11, 2021, 11:06 PM IST

बरेली में नेशनल हाईवे 24 पर बेकाबू इंडियन ऑयल का एलपीजी टैंकर पुल से नीचे गिर गया. गनीमत रही कि इससे जान-माल की हानि नहीं हुई. इंडियन ऑयल का एलपीजी टैंकर गैस लेकर लोनी से लखीमपुर जा रहा था.

नेशनल हाइवे से पुल में गिरा इंडियन ऑयल एलपीजी टैंकर
नेशनल हाइवे से पुल में गिरा इंडियन ऑयल एलपीजी टैंकर

बरेली: जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया. जिले के फतेहगंज पश्चिमी नेशनल हाईवे 24 पर बेकाबू इंडियन ऑयल का एलपीजी टैंकर पुल से नीचे गिर गया. इंडियन ऑयल का एलपीजी टैंकर गैस लेकर लोनी से लखीमपुर जा रहा था. नेशनल हाईवे 24 पर ग्राम बल्लिया के पुल पर पहुंचा तभी अचानक सामने मोटरसाइकिल आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में टैंकर पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे साइड रोड पर जा गिरा.


एलपीजी गैस से भरा था टैंकर

एलपीजी गैस टैंकर में भरी थी. गनीमत रही कि इस हादसे में गैस का रिसाव नहीं हुआ और न ही कोई साइड रोड पर उसके नीचे आया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं.

नेशनल हाइवे से पुल में गिरा इंडियन ऑयल एलपीजी टैंकर
इसे भी पढ़ें:पुलिस से घिरता देख बदमाश ने खुद को मारी गोली


क्रेन की मदद से टैंकर हटाया गया

सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को क्रेन की मदद से रोड से हटाया. इसके बाद पुलिस ने हाइवे को खुलवा दिया मौके पर फायर बिग्रेड के प्रभारी एएस आई राजवीर सिंह गाड़ी लेकर पहुंच गये. साथ ही इंडियन ऑयल की मैनेजिंग टीम से साम्यजोशी महफूज अली इंजीनियर नासिर अली एवं टेक्नीशियन ने मौके पर पहुंचकर टैंकर को चेक किया टैंकर सुरक्षित रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details