उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दोस्त की पत्नी पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, ईंट से कूच कर कर दी हत्या

By

Published : Sep 13, 2022, 3:57 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 5:35 PM IST

बरेली जिले में एक निर्माणाधीन शौचालय में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना के बाद पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
आशीष

बरेलीः सुभाष नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को निर्माणाधीन शौचालय के टैंक में एक होटलकर्मी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मृतक की बहन

परिजनों के मुताबिक युवक सोमवार देर शाम से लापता था. बता दें कि युवक सुभाष नगर थाना क्षेत्र के वीर भट्टी का रहने वाला था. परिजनों के मुताबिक, आशीष(30 वर्षीय) बिलाल होटल में नौकरी करता था. सोमवार देर शाम घर से कुछ दूरी पर दुकान से सामान लेने गया और उसके बाद लौटकर नहीं आया. घर वालों ने काफी खोजबीन की पर उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मंगलवार की सुबह पुलिस को घर से कुछ दूरी निर्माणाधीन शौचालय के टैंक में एक उसकी लाश मिली. पुलिस ने मृतक आशीष के घर वालों को सूचना दी.

पुलिस ने बताया कि शिवम रजत और आशीष तीनों गहरे दोस्त थे. वे एक ही मोहल्ले में रहते थे. तीनों अक्सर साथ-साथ रहते और खाते-पीते थे. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी तलाश किए तो, उसमें मृतक आशीष के दोनों दोस्त शिवम और रजत की तरफ शक की सुई घुमी और जब दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की, तो पता चला कि कातिल वही हैं.

पढ़ेंः मायके से तीन लाख रुपये न लाने पर पत्नी का गला दबाया, पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मृतक आशीष की बहन आकांक्षा का आरोप है कि उसके भाई की हत्या की गई है वह घर से दुकान पर सामान लेने निकला था और उसके बाद लौट कर नहीं आया. मृतक की बहन ने प्रिंस, बॉबी और गोल्डी पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, एसपी नगर राहुल भाटी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक की लाश निर्माणाधीन टैंक में पड़ी है. इसके बाद शव का पंचनामा पोस्टमार्टम को भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंः गोण्डा में लोहे की रॉड से युवक की हत्या में एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि मृतक आशीष की हत्या के आरोप में उसके दो दोस्त शिवम और रजत को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि सोमवार को आशीष और उसके दो दोस्त शिवम और रजत तीनों ने एक साथ बैठकर सोमवार को शराब पी. शराब पीने के दौरान आशीष ने शिवम की पत्नी को लेकर कुछ टिप्पणी कर दी.

इस टिप्पणी से नाराज शिवम ने अपने दोस्त रजत की मदद से आशीष की ईंटों से कुचलकर हत्या कर दी और निर्माणाधीन टैंक में उसकी लाश फेंककर फरार हो गए. फिलहाल होटल कर्मी आशीष की हत्या के आरोप में सुभाष नगर थाने की पुलिस ने उसके दोस्त शिवम और रजत को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है और दोनों को जेल भेजा जा रहा है.

पढ़ेंः गोण्डा में लोहे की रॉड से युवक की हत्या में एक आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Sep 13, 2022, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details