उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में बीजेपी के पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार

By

Published : Sep 13, 2022, 1:38 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 2:14 PM IST

बीजेपी के दिवंगत पूर्व विधायक केसर सिंह गंगवार के बेटे विशाल गंगवार को बरेली की इज्जत नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरेली विकास प्राधिकरण ने 8 जुलाई को विशाल गंगवार और उसके साथियों के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था.

विशाल गंगवार
विशाल गंगवार

बरेली:बीजेपी के दिवंगत पूर्व विधायक केसर सिंह गंगवार के बेटे विशाल गंगवार को इज्जत नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि 8 जुलाई को विशाल गंगवार और उसके साथियों के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी गंभीर धाराओं में बरेली विकास प्राधिकरण की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि विशाल गंगवार को सोमवार की देर रात को इज्जत नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया. विशाल और उसके साथियों के खिलाफ बरेली विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता सुनील कुमार की तरफ से 8 जुलाई को एक मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें विशाल गंगवार और उसके साथियों पर पुलिस ने सरकारी जमीन पर कब्जा करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, अभद्रता सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

विशाल गंगवार पर आरोप था कि उन्होंने विहार नंगला में सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था और जब बरेली विकास प्राधिकरण की टीम दल-बल के साथ कब्जे को मुक्त कराने गई थी. तभी विशाल और उसके साथियों ने टीम के साथ मारपीट और अभद्रता की थी. साथ ही टीम के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस मामले में बरेली विकास प्राधिकरण की तरफ से सरकारी जमीन पर कब्जा, सरकारी कार्य में बाधा डालने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था. उसी मामले में विशाल गंगवार को गिरफ्तारी कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में किसानों की हत्या के आरोप में बंद अंकित दास अंतरिम जमानत पर जेल से रिहा

Last Updated :Sep 13, 2022, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details