उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

महिला मित्र के घर में हुई थी कारोबारी की मौत, ऐसे ठिकाने लगाई गई लाश

By

Published : Sep 22, 2022, 8:05 PM IST

etv bharat

बरेली में साबुन कारोबारी दीपक गांधी की मौत मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बरेली: जनपद के प्रेम नगर थाना क्षेत्र (Prem Nagar police station area) के 18 सितंबर को साबुन कारोबारी की मौत मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोप है कि मृतक कारोबारी अपनी महिला मित्र के घर मिलने गया था, जहां तबीयत खराब होने पर मौत हो गई थी और महिला मित्र ने सबूत मिटाते हुए लाश को ठिकाने लगा दिया. इस मामले में पुलिस ने पति पत्नी और दो नाबालिग बेटों सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, प्रेम नगर थाना क्षेत्र के जनकपुरी में रहने वाले कारोबारी 18 सितंबर को घर से कुछ काम की बात कह कर अपनी कार से निकले थे और उसके बाद लौटकर नहीं आए. घर वालों ने काफी तलाश करने की कोशिश की पर जब उनका पता नहीं लगा, तो प्रेम नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई. पुलिस ने कारोबारी दीपक गांधी की तलाश शुरू की तो पुलिस को 19 सितंबर की देर शाम इज्जत नगर थाना क्षेत्र के बन्नुबाल कॉलोनी में उनकी ही कार के अंदर दीपक गांधी की लाश मिली, जिसके बाद लाश का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

इस दौरान घरवाले जहां हत्या का आरोप लगा रहे थे तो पुलिस ने पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट न होने पर आसपास के सीसीटीवी और कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की तो जो खुलासा हुआ उसे सुनकर सभी हैरान रह गए.

यह भी पढ़ें-बरेली: इलेक्ट्रिक बस में एसी का कंप्रेसर फटा, मैकेनिक की मौत दो घायल

प्रेम नगर थाने के एसएसआई वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि साबुन कारोबारी दीपक गांधी 18 सितंबर को अपनी कार से अपनी एक महिला मित्र सपना सक्सेना से मिलने उसके घर गए थे, जहां पहले से काजल शर्मा मौजूद थी और वहां उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद सपना और साथियों ने पुलिस के डर से उनकी लाश को काफी देर तक घर में रखा और फिर कारोबारी दीपक गांधी की लाश को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी हितेश सक्सेना और उसकी पत्नी सपना सक्सेना ने अपने नाबालिग बेटे के दोस्त को बुलाया जो कार चलाना जानता था और उसको साथ मिलकर उसके बाद रात के अंधेरे में कार सहित दीपक गांधी की लाश को ठिकाने लगाने के लिए निकल पड़े. रास्ते में कार की सीएनजी और पेट्रोल खत्म हो गई, जिसके बाद आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और कॉल डिटेल के आधार पर सपना सक्सेना और उसके पति हितेश सक्सेना और एक महिला मित्र काजल शर्मा सहित हितेश और सपना के दो नाबालिग बेटे और उसके बेटे का एक नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details