उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बरेली में सड़क हादसे में कांस्टेबल की मौत, हेड कांस्टेबल घायल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 17, 2023, 6:49 AM IST

बरेली में सड़क हादसे में एक कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि हेड कांस्टेबल घायल हो गया. हेड कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv bharat
Etv bharat

बरेलीः बरेली के भुता थाना क्षेत्र में बाइक से थाने लौट रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि उसका साथी हेड कांस्टेबल घायल हो गया. घायल हेड कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, जिस ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से सिपाही की मौत हुई उसे लेकर चालक फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

बिजनौर निवासी कौशलेंद्र 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था. उसकी तैनाती बरेली के भुता थाने में चल रही थी. बताया जाता है कि कांस्टेबल कौशलेंद्र अपने साथी हेड कांस्टेबल देवेंद्र विक्रम के साथ क्षेत्र में बाइक से गए थे.

लौटते वक्त बारिश होने के चलते उनकी बाइक ग्राम लहिया के पास लिंक रोड पर फिसल गई और बाइक फिसलते ही कांस्टेबल कौशलेंद्र सड़क पर गिर गए. सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने कौशलेंद्र को रौंद डाला. वहीं, साथी हेड कांस्टेबल देवेंद्र विक्रम भी घायल हो गए.

कौशलेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जबकि साथी हेड कांस्टेबल देवेंद्र विक्रम की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, ट्रैक्टर ट्राली चालक फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.


2018 बैच का सिपाही है कौशलेंद्र
2018 बैच के सिपाही कौशलेंद्र का पूरा परिवार बिजनौर में रहता है. कौशलेंद्र की बरेली में तैनाती चल रही थी. कौशलेंद्र की मौत के बाद जहां बरेली पुलिस महकमे में मातम छा गया है तो वही उसके घर में कोहराम मच गया है. घटना की जानकारी लगते ही हॉस्पिटल में पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए.

फरीदपुर के क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि एक सड़क हादसे में 2018 बैच के सिपाही कौशलेंद्र की मौत हो गई है जबकि हेड कांस्टेबल देवेंद्र विक्रम घायल हो गए हैं. फरार ट्रैक्टर ट्राली चालक की तलाश हो रही है.

ये भी पढ़ेंः चोरी के ट्रकों के फर्जी कागजात तैयार कर बेचने वाले गैंग का खुलासा, तीन गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः Watch Video : एसडीएम ने अपने दफ्तर में ग्रामीण को बनाया मुर्गा, वीडियो वायरल, डीएम ने की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details