उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP MLC Election 2023 : एमएलसी चुनाव में चार पर भाजपा का कब्जा, तो एक पर निर्दलीय ने बाजी मारी

यूपी एमएलसी चुनाव 2023 में बीजेपी ने चार सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह गोरखपुर फैजाबाद स्नातक सीट पर जीते. कानपुर शिक्षक एमएलसी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल की जीत. कानपुर में स्नातक एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक जीते. बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर बीजेपी के डॉक्टर जय पाल सिंह जीते. इलाहाबाद-झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी ने लगातार तीन बार विजयी रहे.

etv bharat
यूपी एमएलसी चुनाव

By

Published : Feb 3, 2023, 7:10 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 1:52 PM IST

बरेलीः उत्तर प्रदेश विधानसभा की 5 सीटों पर हुए चुनाव में 4 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना कब्जा जमाया है, तो 1 सीट पर बीजेपी की करारी हार हुई और निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीतने में कामयाब हो गए. समाजवादी पार्टी इन पांच सीटों पर हुए चुनाव में एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हो पाई. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीते हुए प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

सीएम योगी ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव में विजयी सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई! राज्य विधान मण्डल के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को मिली यह जीत प्रधानमंत्री @narendramodi के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार के प्रति अथाह जन विश्वास की प्रतीक है. लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति गहरी आस्था रखने वाले कर्मठ सदस्यों की उपस्थिति उ.प्र. विधान परिषद की गरिमा को बढ़ाएगी. नए सदस्यों के सार्वजनिक जीवन का सुदीर्घ अनुभव 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' के निर्माण में सहयोगी सिद्ध होगा. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के प्रति मेरी शुभकामनाएं!

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, हिंदुओं का अपमान करने वाली सपा का सफाया
शिक्षक और स्नातक MLC चुनाव 2023 में भाजपा प्रत्याशियों को जीत की हार्दिक बधाई, बुद्धिजीवी वर्ग ने 2024 का संदेश दिया! मतदाताओं के प्रति आभार,कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! हिंदूओं और रामचरितमानस विरोधी,अहंकारी और गुंडागर्दी करने वाली सपा का सफाया, समाप्त वादी पार्टी बनेगी सपा!

यूपी एमएलसी चुनाव में बीजेपी ने चार सीटों पर विजय पताका फहराया है. बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह गोरखपुर फैजाबाद स्नातक सीट पर जीत गये हैं. कानपुर शिक्षक एमएलसी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी राज बहादुर चंदेल की जीत. कानपुर में स्नातक एमएलसी चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक जीते. बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट पर बीजेपी के डॉक्टर जय पाल सिंह जीते. इलाहाबाद झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी ने लगातार तीन बार विजयी रहे.

मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त ने जीत हासिल की है. जयपाल सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी रहे समाजवादी पार्टी के शिवप्रताप यादव को भारी मतों से हराकर एमएलसी स्नातक चुनाव जीता है. भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त ने एमएलसी चुनाव में तीसरी बार जीत हासिल की है. उनका कहना है कि इस बार वह स्नातक वोटरों के लिए कुछ बेहतर करने का काम करेंगे. भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त को 66179 वोट मिले जबकि सपा के उम्मीदवार शिव प्रताप सिंह को 1,4922 वोट मिले, बीजेपी के प्रत्याशी ने 51,257 वोट से जीत हासिल की.

बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव में समाजवादी पार्टी के शिव प्रताप सिंह चुनावी मैदान में थे, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनावी मैदान में उतारा था. इसके बाद दोनों में आमने-सामने की टक्कर मानी जा रही थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक के उम्मीदवार रहे डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने समाजवादी पार्टी के शिव प्रताप सिंह को भारी मतों से हराकर जीत हासिल की है.

पहले राउंड से ही चल रहे थे आगे बीजेपी के डॉक्टर व्यस्त
बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव की मतगणना गुरुवार को शुरू हुई. पहले राउंड की काउंटिंग से ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त आगे चल रहे थे, जबकि दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शिव प्रताप सिंह बने हुए थे. लगातार यह बढ़त बनती गई और आखिरकार सातवें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त को विजयी घोषित कर दिया गया. भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त को 66,179 वोट मिले, जबकि सपा के उम्मीदवार शिव प्रताप सिंह को 14,922 वोट मिले, बीजेपी के प्रत्याशी ने 51,257 वोट से जीत हासिल की.

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त ने 51,257 वोटों से जीत हासिल मेट्रिक बनाई है. डॉक्टर व्यस्त लगातार तीसरी बार बरेली मुरादाबाद खंड स्नातकमें जीत हासिल की है. जीत हासिल करने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत करते हुएडॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि यह उनकी नहीं, बल्कि भारतीय जनता पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं की जीत है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए स्नातक वोटरों को भी धन्यवाद दिया. इतना ही नहीं उन्होंने बरेली मुरादाबाद खंड के स्नातक वोटरों के लिए कुछ बेहतर काम करने की भी बात कही.

इलाहाबाद-झांसी शिक्षक एमएलसी परिणाम
इलाहाबाद झांसी शिक्षक एमएलसी चुनाव की चल रही झांसी में मतगणना का परिणाम घोषित हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी ने लगातार तीन बार विजयी रहे. माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रत्याशी सुरेश कुमार त्रिपाठी को बहुत कम अंतराल के मतों से हराया. मतगणना खत्म होने से पहले बाहर निकल कर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रत्याशी सुरेश कुमार त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन ने मिलकर मतगणना के दौरान धांधली कर उनको हराने का काम किया है.

स्नातक एमएलसी के बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक को 62,501 मत मिले. पाठक ने 53,185 मतों से समाजवादी पार्टी के कमलेश यादव को 9331 वोट से हराया. वहीं, स्नातक एमएलसी चुनावों में कुल 6728 अवैध घोषित.

पहले ही चुनाव में भाजपा ने झांसी में लहराया परचम
इलाहाबाद शिक्षक एमएससी की मतगणना शुक्रवार सुबह पूरी हो गई. भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी को 1403 वोट से मात देकर विजई हासिल की. गुरुवार को पुलिस ओर प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई शिक्षक एमएलसी चुनाव की बीकेडी कोलेज में मतगणना में शुक्रवार की सुबह रिजल्ट घोषित हो गया. भाजपा के प्रत्याशी बाबू लाल तिवारी को विजई घोषित किया गया.

मतगणना में शुरू से ही भाजपा प्रत्याशी का सामना निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश चंद्र त्रिपाठी से रहा. बाबूलाल तिवारी के पीछे-पीछे सुरेश चंद्र त्रिपाठी मतगणना में चलते रहे. गुरुवार की सुबह मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी को 1403 वोट से विजई घोषित किया गया. भाजपा प्रत्याशी की जीत की घोषणा होते ही मतगणना होल के बाहर खड़े भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई. डॉ. बाबूलाल तिवारी को 10,205 मत मिले. वहीं, सुरेश त्रिपाठी को 8802 वोट प्राप्त हुए.

जीत के बाद डॉ. बाबूलाल तिवारी ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने जीत के लिए चुनाव लड़ाया था और हमने जीत हासिल की. अब पहली प्राथमिकता शिक्षको की परेशानियों को दूर करना रहेगी. सुरेश त्रिपाठी द्वारा मतगणना में धांधली के आरोप के जवाब में उन्होंने कहा की जो हार जाता है. वह इसी तरह की बात करता है. इससे पहले वह भी कई सालों से जीतते आ रहे हैं, तब उन्होंने धांधली का आरोप नहीं लगाया.

भाजपा के देवेंद्र प्रताप सिंह ने लगाई जीत की हैट्रिक, सपा के करुणकांत को दी पटखनी
गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा के देवेंद्र प्रताप ने कीर्तिमान रचते हुए, चौथी बार जीत हासिल की है. उन्होंने लगातार तीन बार जीतकर हैट्रिक बनाई है. देवेंद्र प्रताप को कुल 51,699 वोट मिले. सपा के करुणाकांत को 34,244 वोट मिले. देवेंद्र प्रताप को प्रथम वरीयता के अंतिम 8वें राउंड में विजय मिली, जिसमें एक लाख एक हजार 158 वैध वोटों की गिनती हुई. जीत के लिए 50 फीसदी और एक वोट यानी 50580 वोट पाना जरूरी था. 5,655 वोट पाकर रजनीश पटेल तीसरे पायदान और 2912 वोट पाकर दिलीप कुमार गौतम चौथे नंबर पर रहे. पढ़े-लिखे 8065 स्नातक ठीक से वोट नहीं डाल पाए, जिससे ये मत अवैध हो गए. 24 में से 6 प्रत्याशी 100 वोट भी नहीं पा सके.

इस चुनाव में कुल पड़े वोटों की संख्या एक लाख 9223 थी, जिसमें वैध मतों की संख्या एक लाख 1158 थी. जीत के लिए जरूरी वोट 50580 थे जिसे बड़ी आसानी से देवेंद्र प्रताप सिंह ने हासिल कर लिया. उन्हें कुल 51 हजार 699 वोट मिले, जबकि सपा के प्रत्याशी करुणाकांत मौर्य को 34 हजार 244 वोट मिले. कुल पड़े मतों में 8,065 अवैध मत थे. इस चुनाव परिणाम को आने में करीब 20 घंटे का समय लगा. गुरुवार 2 फरवरी को गोरखपुर विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय भवन में बनाए गए मतगणना केंद्र में, मतों की गिनती की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी. सबसे पहले 17 जिलों से आई हुई मतपेटिकाओं को गणना टेबल पर एक-एक कर खोला गया और प्रथम वरीयता के मतों के ही लिए सभी प्रत्याशियों को मिले वोटों की अलग-अलग गड्डियां बनाई गईं.

विधान परिषद सदस्य के इस चुनाव में, गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से, कांग्रेस और बसपा को प्रत्याशी ही नहीं मिले थे. नामांकन दाखिल और नाम वापसी के बाद चुनावी मैदान में कुल 24 प्रत्याशी डटे हुए थे, लेकिन इसमेंं बीजेपी,सपा को छोड़ किसी अन्य के बीच टक्कर नहीं थी. बीजेपी के देवेंद्र प्रताप मौजूदा समय में एमएलसी थे और 3 बार इस क्षेत्र से पहले भी चुनाव जीत चुके थे। दो बार सपा से जीते तो अब दो बार भाजपा से। स्नातक निर्वाचन के लिए 30 जनवरी को मतदान हुआ. 24 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता अपने-अपने पसंद के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करके करके पेटियों में बंद तो कर दिए लेकिन आखिरकार जीत का सेहरा देवेंद्र प्रताप सिंह के ही सिर बंधा.

39 जिलों में थे चुनाव
प्रदेश के 39 जिले जिनमें प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर कानपुर नगर कानपुर देहात उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदांयू, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सन्त कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी तथा अंबेडकरनगर में मतदान सम्पन्न हो गया था.

पढ़ेंः UP MLC Election 2023 : मतदान के दौरान सपा महानगर अध्यक्ष और भाजपा ब्लॉक प्रमुख के बीच झड़प

Last Updated : Feb 3, 2023, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details