उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बरेली में 8 महीनों में दो करोड़ से अधिक की साइबर ठगी, 832 शिकायतें दर्ज

By

Published : Sep 1, 2022, 4:59 PM IST

etv bharat
साइबर ठगी

यूपी में साइबर ठगी(cyber fraud) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और आए दिन साइबर ठग(cyber thugs) किसी न किसी को अपना शिकार बना रहे हैं. बरेली में 1 जनवरी 2022 से लेकर अब तक साइबर ठगी से संबंधित 832 लोगों ने शिकायतें दर्ज की हैं.

बरेलीः जिले में साइबर ठगी(cyber fraud) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कभी रिश्तेदार बनकर, कभी बैंक अधिकारी बनकर तो कभी हनी ट्रैप (honey trap) में फंसा कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर ठग भी बड़े ही शातिर अंदाज से भोले-भाले लोगों के बैंक खाते से लाखों रुपये पल भर में उड़ा दे रहे हैं. बरेली में पिछले 8 महीने में साइबर ठगों ने 2 करोड़ 64 लाख से अधिक की ठगी को अंजाम दिया है. पुलिस ने 40 लाख रुपए वापस करा दिए हैं जबकि 21 लाख से अधिक रुपए अभी भी बैंकों में होल्ड पर हैं.

एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह(SP Crime Mukesh Pratap Singh) ने बताया कि एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक साइबर ठगी से संबंधित 832 लोगों ने पुलिस से शिकायत की. इसमें साइबर ठगों के द्वारा अलग-अलग तरह से 2 करोड़ 64 लाख रुपये से अधिक की ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया. इतना ही नहीं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लगभग 40 लाख रुपये साइबर ठगों से वापस कराए हैं. साथ ही 21 लाख रुपये अलग-अलग बैंकों में होल्ड हैं, जो कानून प्रक्रिया पूरी होने के बाद पीड़ित व्यक्तियों के खाते में वापस पहुंचा दिए जाएंगे.

पढ़ेंः साइबर ठगों ने खाते से पार किए डेढ़ लाख रुपये, सिम बंद होने का दिखाया था डर

एसपी ने बताया कि सभी व्यक्तियों को सावधान रहना चाहिए और किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना बैंक का ओटीपी या अपनी पर्सनल जानकारी नहीं देनी चाहिए. अगर उनके साथ कोई साइबर ठगी होती है तो तुरंत पुलिस या साइबर थाने में जाकर उसकी शिकायत करनी चाहिए ताकि समय रहते ठगी के पैसे वापस दिलाए जा सके.

पढ़ेंः साइबर फ्रॉड से रहें सावधान, क्रिमिनल्स अपना रहे नए-नए तरीके

ABOUT THE AUTHOR

...view details