उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाराबंकी में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, गिरफ्तार

By

Published : Jul 21, 2021, 3:53 AM IST

बाराबंकी के जैदपुर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बताया कि प्रेम प्रसंग में बाधा बनने पर युवक की हत्या की गई थी. पुलिस के मुताबिक पति अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या करने की योजना बना रहा था. इससे पहले पत्नी ने ही उसकी हत्या कर डाली.

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

बाराबंकी :जैदपुर थाना क्षेत्र के गांव चमरही मजरे बोजा में 18 जुलाई की सुबह जगन्नाथ का शव कमरे में जमीन पर पड़ा मिला था. चीख पुकार करते हुए उसकी पत्नी ने पति की मौत की सूचना लोगों को दी थी. मृतक के भाई सत्यनाम ने भाई की पत्नी और उसके प्रेमी मेराज के बीच अवैध सम्बंध की जानकारी देते हुए दोनों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था, जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया था. मंगलवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

मामले की जानकारी देते एडिशनल एसपी
जैदपुर थाने के टिकरा गांव के रहने वाला मेराज अक्सर जगन्नाथ के गांव आता जाता रहता था. उस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई. दिसम्बर 2020 में मेराज ने जगन्नाथ को काम करने के लिए राजस्थान भेज दिया.जगन्नाथ के राजस्थान चले जाने के बाद उसकी नजदीकियां जगन्नाथ की पत्नी से बढ़ी और दोनों में अवैध सम्बंध स्थापित हो गया. एक दिन जगन्नाथ के बेटे ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. करीब छह-सात महीने बाद जगन्नाथ जब घर लौटा तो बेटे ने यह बात पिता जगन्नाथ को बताई. धीरे-धीरे ये बात गांव में भी फैल गई. जगन्नाथ इस बात से असहज हो गया और वो घर से भी कम निकलता था. जब भी मेराज घर आता उसे नागवार गुजरता और इसी बात को लेकर जगन्नाथ का अपनी पत्नी से झगड़ा होता.

इसे भी पढ़ें-बाराबंकी : घर में मिला पति का शव, पत्नी पर प्रेमी संग मिलकर हत्या करने का आरोप

आरोप है कि 17 जुलाई की रात जगन्नाथ ने अपने दोस्तों के साथ घर मे बैठकर शराब पी. इस दौरान जगन्नाथ ने अपने दोस्तों से कहा कि मेराज के चलते उसकी बहुत बदनामी हो रही है उसको रास्ते से हटा दिया जाए और फिर जगन्नाथ ने हत्या की योजना बना डाली. जगन्नाथ की इस योजना को उसकी पत्नी ने सुन लिया. थोड़ी देर बाद शराब पीकर जगन्नाथ के साथी चले गए. इसके बाद रात मेराज और जगन्नाथ की पत्नी ने जगन्नाथ की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने हत्या को दुर्घटना बनाने के लिए जगन्नाथ के मृत शरीर को घर के अंदर ले गए और बिजली का एक तार निकालकर उसके पैर में छुआ दिया, जिससे लोगों को लगे कि उसकी मौत करंट लगने से हुई. मेराज शादी शुदा है और उसके दो बच्चे हैं, जबकि जगन्नाथ के पांच बच्चे हैं. जगन्नाथ की हत्या और पत्नी के जेल चले जाने से बच्चे बेसहारा हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details