उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रधान और किसानों द्वारा प्रमाणित करने के बाद ही ठेकेदारों का होगा भुगतान: जलशक्ति मंत्री

By

Published : Dec 1, 2019, 11:34 PM IST

बाराबंकी जिले के हरख ब्लॉक स्थित मजीठा ग्राम पंचायत में जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह सिल्ट सफाई योजना का शुभारंभ करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 45 हजार किमी. नहरों की सिल्ट सफाई का काम 15 दिसंबर तक पूरा करने का आदेश दिया.

etv bharat
जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह सिल्ट सफाई योजना का शुभारंभ करने पहुंचे.

बाराबंकी: हरख ब्लॉक के मजीठा ग्राम पंचायत में सिल्ट सफाई योजना का शुभारंभ करने पहुंचे जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने कहा कि अबकी बार कोई भी नहर, माइनर और रजबहा सिल्ट सफाई होने से नहीं बचेगी. सिल्ट सफाई कराने के बाद हर नहर पर बोर्ड लगाए जाएंगे. यही नहीं ग्राम पंचायत के प्रधान और आसपास खेतों के किसानों के सफाई हो जाने का प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद ही विभाग, ठेकेदारों को सिल्ट सफाई का भुगतान किया जाएगा.

जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह सिल्ट सफाई योजना का शुभारंभ करने पहुंचे.

15 दिसंबर तक पूरे किया जाएगा सिल्ट सफाई का काम

  • जिले में सिल्ट सफाई योजना का शुभारंभ करने पहुंचे जलशक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह.
  • 45 हजार किमी. नहरों की सिल्ट सफाई का काम 15 दिसंबर तक पूरा करने का दिया आदेश.
  • इस बार सभी विधायकों और सांसदों से नहरों की सफाई का प्रमाण पत्र लिया जाएगा.
  • गांव के प्रधान और किसानों द्वारा सफाई का प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद ही ठेकेदारों को सिल्ट सफाई का भुगतान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details