उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राज्य महिला आयोग की सदस्य का आरोप, पिछली सरकार में महिलाओं की नही होती थी सुनवाई

By

Published : Jun 1, 2022, 9:35 PM IST

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि पिछली सरकार में महिलाओं की सुनवाई नहीं होती थी. भाजपा सरकार में महिलाएं जागरूक हुईं हैं. महिला हिंसा के मामलों में कमी आई है.

Etv bharat
राज्य महिला आयोग की सदस्य का आरोप, पिछली सरकार में महिलाओं की नही होती थी सुनवाई

बाराबंकीः पिछली सरकार में महिलाओं की सुनवाई नही होती थी जबकि इस सरकार में महिलाओं की छोटी से छोटी समस्या की सुनवाई हो रही है. यह कहना है उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव का. वह बुधवार को महिलाओं की फरियाद की सुनवाई करने बाराबंकी आई थी. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी-योगी की सरकार में महिला उत्पीड़न के मामले पिछली सरकारों की तुलना में घटे हैं.

बाराबंकी में उन्होंने सबसे पहले महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां मिली गंदगी पर उन्होंने सीएमएस को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. कलेक्ट्रेट लोक सभागार में उन्होंने जन सुनवाई की. इस दौरान करीब दर्जन भर पीड़ित महिलाओं ने अपनी फरियाद सुनाई. इस पर सदस्य महिला आयोग ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए महिला थाना प्रभारी और संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए.

यह बोलीं उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव.

कुमुद श्रीवास्तव ने बताया कि ज्यादातर मामले घरेलू हिंसा के सामने आ रहे हैं. मुस्लिम महिलाओं के उत्पीड़न के मामले ज्यादा आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि शासन की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के चलते महिलाएं जागरूक हो रही हैं, महिलाएं तेजी से आत्मनिर्भर बन रही हैं. अब उनमें पुरुषों के जुल्मो से मुकाबला करने की हिम्मत आ रही है. आयोग गांव-गांव चौपाल के जरिये महिलाओं को मिशन शक्ति से जोड़ रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details