उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाराबंकी में उद्भव अभियान: स्मार्ट क्लास से परिषदीय स्कूलों में ज्ञान की अलख जगा रहे सुमित यादव

By

Published : Dec 31, 2021, 6:00 PM IST

बाराबंकी में परिषदीय स्कूल अब स्मार्ट बनाए जा रहे हैं. ये पहल बाराबंकी के एसडीएम सदर सुमित यादव ने की. यहां उद्भव अभियान के तहत तहसील के 11 परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू की गयी हैं.

बाराबंकी में उद्भव अभियान
बाराबंकी में उद्भव अभियान

बाराबंकी: कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर अब परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट क्लास की मदद बेहतर शिक्षा दी जा रही है. अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषयों को आसान तरीके से समझाया जा सके, इसके लिए जिलाधिकारी की प्रेरणा से एसडीएम नवाबगंज ने एक नई पहल की है. बाराबंकी में उद्भव अभियान शुरू हुआ है.

जानकारी देते एसडीएम सदर IAS सुमित यादव

इसके तहत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सदर तहसील के अभी 11 परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू की गयी हैं. 2022 के अंत तक इसे सौ स्कूलों में शुरू करने का लक्ष्य है. खास बात ये कि बाराबंकी में उद्भव अभियान जनसहभागिता से शुरू किया गया है.

बाराबंकी के परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू
सर्वे के दौरान एसडीएम ने महसूस किया कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी अगर स्मार्ट क्लास के जरिये शिक्षा दी जाए, तो इन बच्चों में भी और निखार आएगा. इस मंशा को एसडीएम सदर सुमित यादव ने डीएम डॉ. आदर्श सिंह से साझा किया और फिर कार्य योजना बनाई गयी. इस सोच को उद्भव अभियान नाम दिया गया. इसके लिए जन सहयोग मांगा गया, तो कई लोग सामने आ गए और काम तेजी से शुरू हो गया.
परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू
समाजसेवियों ने इस अभियान के लिए अलग-अलग स्कूलों में 43 इंच का स्मार्ट टीवी, यूपीएस, ब्लूटूथ स्पीकर, वाईफाई डोंगल, 64 जीबी पेनड्राइव और एक व्हाइट बोर्ड दिया.
बाराबंकी में उद्भव अभियान की शुरुआत
पहले चरण में जिन 11 स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा, उनमें कन्या प्राथमिक विद्यालय बड़ेल, प्राथमिक विद्यालय गुल पुरवा मौथरी, सरसौंदी, मनेरा, संदौली उमरपुर, नगर का प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर, प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन, प्राथमिक विद्यालय उधौली, प्राथमिक विद्यालय चंदवारा, प्राथमिक विद्यालय गोड़वा ग्वारी और प्राथमिक विद्यालय चिलौंकी शामिल हैं.
बाराबंकी में उद्भव अभियान

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में धर्म संसद का विरोध, AIMIM ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


सहयोग करने वाले समाजसेवियों में ऋषि गोयल, गुलाम नबी, फैसल खान, अभिनव गुप्त, आशीष गुप्त, राकेश कुमार, शैलेन्द्र जायसवाल, आरएस वर्मा और शफीकुर्रहमान शामिल हैं. सरकार भी चाहती है कि परिषदीय स्कूल भी कान्वेंट स्कूलों जैसे दिखें और इसके लिए कायाकल्प योजना चलाई जा रही है. बाराबंकी स्मार्ट क्लास की ये योजना स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को नई धार देगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details