उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाराबंकी: पीएम आवास योजना में धांधली का आरोप, फरियादी पहुंचे डीएम कार्यालय

By

Published : Jul 12, 2019, 1:51 AM IST

जिलाधिकारी कार्यालय पर नगर पंचायत देवां के गरीब और बेसहारा लोग गुरुवार को अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. इन लोगों का आरोप है कि लेखपाल ने आवास दिलाने के बदले इनसे दस-दस हजार रुपये की मांग की, जिसे न देने पर इनको अपात्र बना दिया गया.

फरियादी पहुंचे डीएम कार्यालय

बाराबंकी: गरीब और बेसहारा लोगों को छत मुहैया कराने के लिए शुरू की गई पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का मामला सामने आया है. पात्रों द्वारा सुविधा शुल्क न दिए जाने के चलते लापरवाह लेखपाल उन्हें अपात्र बना दे रहे हैं. इस पर लोग अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत की.

पीएम आवास योजना में धांधली की शिकायत लेकर फरियादी पहुंचे डीएम कार्यालय.

क्या मामला है पूरा-

  • नगर पंचायत देवां के गरीब और बेसहारा लोग अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे.
  • लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था.
  • लोगों का आरोप है कि लेखपाल ने आवास दिलाने के बदले दस-दस हजार रुपयों की मांग की.
  • रुपये न देने पर लेखपाल ने सर्वे में सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अपात्र बना दिया.
  • कस्बे में तमाम अपात्र लोगों से रुपये लेकर उन्हें योजना के लिए पात्र बना दिया गया है.

ये लोग गरीब हैं. इनके पास रहने का ठिकाना नहीं है. प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र हैं लेकिन सर्वे में लापरवाह लेखपाल ने इनको अपात्र बना दिया. मामले की जांच कराकर इन पात्रों को आवास दिलाया जाए. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
-शाफे जुबेरी, सभासद

ABOUT THE AUTHOR

...view details