उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाराबंकी: दहेज लोभियों ने गर्भवती महिला की ली जान, मुकदमा दर्ज

By

Published : Nov 26, 2019, 9:52 PM IST

बाराबंकी में एक गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के परिजनों का कहना है कि ससुराल पक्ष दहेज को लेकर उसके साथ रोजाना मारपीट करते थे, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया है.

ETVBHARAT
मौके पर तैनात पुलिसकर्मी.

बाराबंकी:थाना क्षेत्र जहांगीराबाद में ससुराल वालों ने पर एक गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा है. मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए, पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है.

गर्भवती महिला ने की खुदकुशी.
मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बन्नी छुलहा गांव का है. जहां बड़डूपुर थाना क्षेत्र के टड़वा गांव के रहने वाले टोरीलाल ने अपनी बेटी पम्मी की शादी 5 मई 2018 हनुमान के बेटे रामराज के साथ की थी. परिवारवालों का कहना है कि शादी के 5-6 महीने बाद से ही पति रामराज और उसके घर वाले कम दहेज का ताना देते हुए मोटरसाइकिल और फ्रिज की मांग को लेकर पम्मी को प्रताड़ित करने लगे.

घटना से पांच दिन पहले ही पम्मी ने अपने भाई को फोन पर रोते हुए बताया कि उसके पति ने उसको बहुत मारा पीटा और साड़ी से गला दाब दिया, जिसके बाद पम्मी के मायके वालों ने उसे और रामराज को फोन करके समझाया. पम्मी को सात महीने का गर्भ भी था.


अचानक सोमवार को उसके भाई को खबर मिली की उसकी बहन ने फांसी लगाकर जान दे दी है. परिजन जब पम्मी की ससुराल पहुंचे तो उसके गले और शरीर पर चोट के कई निशान थे. परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाते हुए पति, सास ,ससुर और देवर के खिलाफ़ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details