उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाराबंकी में गैंगरेप पीड़ित पर जानवेला हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 1, 2022, 11:31 AM IST

सोमवार देर रात बाराबंकी में गैंगरेप पीड़ित पर जानवेला हमला हुआ. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को एक आरोपी की तलाश है.

etv bharat
gang rape victim and family attacked in barabanki three accused arrested

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गैंगरेप पीड़ित और उसके परिवार पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने छह घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एक आरोपी अब भी फरार है. उसकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही हैं. हमले की जानकारी मिलते ही बाराबंकी के एसपी अनुराग वत्स के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और जानलेवा हमले जैसी गंभीर घाराओं में केस दर्ज किया था.

ये है पूरा मामला: बाराबंकी में गैंगरेप पीड़ित पर जानवेला हमला के असंद्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ. यहां एक दुष्कर्म पीड़िता और उसके माता-पिता पर गांव के ही कुछ दबंगों ने हमला बोल दिया. दबंगों ने लाठी-डंडों से तीनों को जमकर पीटा. वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस मे गंभीर रूप से घायल माता-पिता और दुष्कर्म पीड़िता उनकी पुत्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

वहीं जैसे ही इस मामले की जानकारी बाराबंकी के एसपी अनुराग वस्त को हुई, उन्होंने तत्काल निर्देश देते हुए पीड़ित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और जानलेवा हमले जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया, जिसके बाद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की तीन टीमें गठित की गईं. पुलिस ने छह घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक अन्य की तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं.

नाबालिग से हुआ था गैंग रेप:लगभग दो साल पहले एक नाबालिग लड़की से गांव के ही चन्द्र प्रकाश तिवारी, श्रवण और चंदन समेत कुछ आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस समय आरोपी जेल में हैं. इसी बात को लेकर किशोरी के परिजनों और चंद्रप्रकाश के परिजनों के बीच मनमुटाव था. इसी बात पर चन्द्र प्रकाश तिवारी के दबंग पुत्र संतोष व अनुज के साथ अभिषेक और अनिल नाम के लोगों ने उनपर जानलेवा हमला बोल दिया, जिसके बाद सभी घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं, इस मामले में बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि चार आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और जानलेवा हमले का केस दर्ज कराया गया. मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी एक की तलाश चल रही है. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. (up news in hindi)

ये भी पढ़ें- कानपुर में युवक को दी गई तालिबानी सजा, मारपीट के बाद मुंडवाया सिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details