उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर कसे तंज, कहाः दोबारा बनी बीजेपी सरकार तो जिले की चीनी मिल होगी चालू

By

Published : Feb 13, 2022, 5:29 PM IST

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बाराबंकी के रामनगर में यूनियन इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यहां के लोग बड़े धन्य हैं ये बाबा भोलेनाथ की नगरी है.

Etv Bharat
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

बाराबंकीः जिले के रामनगर में यूनियन इंटर कॉलेज में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत हुआ. लोगों ने उनके समर्थन में जमकर नारे लगाये. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि ये नगरी बाबा भोलेनाथ की है. यहां के लोगों ने बीजेपी विधायक शरद अवस्थी को पांच साल के लिए आशीर्वाद दिया था और फिर यहां के लोग शरद अवस्थी को आशीर्वाद देंगे. दोबारा शरद अवस्थी यहां से विधायक बनेंगे.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि भाइयों एसपी-बीएसपी और कांग्रेस ये लोगों को बरगलाने और लूटने का काम करती थी. जातिवाद फैलाकर सरकार बनाना चाहती है. जबकि बीजेपी के लोग ऐसा कभी सोचते तक नहीं बीजेपी की सरकार ने गरीबों के लिए हर काम किया है.

राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर कसे तंज

कभी जातिवाद पर लोगों को ठगा नहीं है. विकास के क्षेत्र में पहले सड़कें और बिजली दोनों की समस्याओं से ग्रामीण आम जनता परेशान रहती थी. बीजेपी की सरकार में बिजली और सड़कें दुरुस्त कर दी गई हैं. पहले कहीं जाना होता था, तो लोगों को समय लगता था और भय भी लगता था, क्यों कि पिछली सरकारों ने गुंडों और माफियाओं को शरण दे रखा था. समाजवादी पार्टी के लोग डुप्लीकेट हैं और ऐसे ही लोग ये काम करते हैं.

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि राजीव गांधी जब देश के प्रधानमंत्री थे, तब उत्तर प्रदेश के लिए 100 पैसे का काम भेजते थे और यूपी तक 15 पैसे ही पहुंचता था. बाकी सब भ्रष्टाचारियों की जेब में पहुंच जाता था. जबकि बीजेपी सरकार में हर प्रदेश में अगर 100 पैसा भेजा जाता है,तो पूरा का पूरा पैसा लोगों तक पहुंचता है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनता से अंत में वोट की अपील की. उन्होंने कहा कि आप जनता जनार्दन भारी मतों से बीजेपी विधायक शरद अवस्थी को दोबारा विधायक बनाएं. इसके बाद वादा करता हूं कि दोबारा विधायक बनने के बाद शरद अवस्थी से मैं कहूंगा कि हमारी जनसभा रामनगर में जरूर लगवाएं. ये जिम्मेदारी विधायक शरद अवस्थी की होगी.

इसे भी पढ़ें-Punjab Election: दिल्ली से भाजपा चला रही थी अमरिंदर सरकार, भाई के लिए दे दूंगी जान : प्रियंका

एसपी, बीएसपी और कांग्रेस ने जातिवाद पर राजनीति की है और लोगों को ठगा है. ये पार्टियां जातिवाद पर वोट लेकर सरकार बनाना चाहती हैं, जबकि बीजेपी ऐसा नहीं करती. पहले आने-जाने में सोचना पड़ता था और समय लगता था. जिससे लोगों को भय भी लगता था. आज सड़कें और बिजली दोनों मिल रही है. लोगों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं होती है और समय भी कम लगता है. लोग भय मुक्त हैं. इसके साथ ही कहा कि अगर बीजेपी विधायक शरद अवस्थी को भारी मतों से दोबारा वोट देकर आशीर्वाद दिया गया और उत्तर प्रदेश में दोबारा बीजेपी की सरकार बनेगी तो रामनगर के बुढ़वल शुगर मिल को चालू किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details