उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रोडवेज बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत और 12 घायल

By

Published : Jul 24, 2023, 9:47 PM IST

बाराबंकी में रोडवेज बस और एक तेज रफ्तार ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

लखनऊ
लखनऊ

बाराबंकी: जनपद में सोमवार को राम सनेही घाट थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बस में सवार 3 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पतताल में भर्ती कराया. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक, राम सनेही घाट थाना क्षेत्र के पास लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर बारिश के चलते हाईवे की एक पटरी धंस गई थी. जिसका मरम्मत कार्य चल रहा था. इस वजह से यहां एक ढाबे के पास से एक लाइन पर रुट डायवर्जन कर एक पटरी से वाहनों को गुजारा जा रहा था. इसी दौरान अयोध्या की तरफ से आ रही एक रोडवेज बस और लखनऊ की तरफ से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस भीषण टक्कर से बस एक तरफ डैमेज हो गई. यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इस हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 13 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान अस्पताल में एक और यात्री की मौत हो गई. मरने वालों में लखनऊ निवासी विनीत सक्सेना (55), अम्बेडकरनगर के नरायनपुर निवासी शोभा (60) और अयोध्या निवासी राजमल (55) हैं. घायलों में 3 लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया.

बाराबंकी एडिशनल एसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर मरम्मत का काम चल रहा है. जिसकी वजह से एक लाइन पर रुट डायवर्जन किया गया है. अयोध्या से लखनऊ जा रही अयोध्या डिपो की रोडवेज बस और लखनऊ की ओर से आ रहे एक ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मौके पर शांति व्यवस्था की स्थिती कायम है.

यह भी पढे़ं- Murder in Bijnor: पत्नी के चरित्र पर था शक, पति ने सोते समय गला घोंटकर मार डाला
यह भी पढे़ं- दबंगों ने पूरे परिवार को पीटा, पुलिस कर रही है परेशान...यह कहते हुए यमुना में कूदी युवती

ABOUT THE AUTHOR

...view details