उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रदेश को मिलीं 93 महिला ऑफिसर, दीक्षांत परेड में चेहरों पर दिखा गजब का जोश

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 27, 2023, 10:15 PM IST

बाराबंकी में 93 महिला क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों का दीक्षांत परेड समारोह (Convocation Parade Ceremony of Women Officers) आयोजित किया गया.

बाराबंकी में 93 महिला ऑफिसर का परेड दीक्षांत समारोह
बाराबंकी में 93 महिला ऑफिसर का परेड दीक्षांत समारोह

बाराबंकी में 93 महिला ऑफिसर का परेड दीक्षांत समारोह

बाराबंकी:जनपद की पुलिस लाइन्स में 93 महिला अधिकारियों का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया. पुलिस अधीक्षक ने परेड की सलामी लेने के बाद महिला अधिकारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ भी दिलाई. इस दौरान प्रशिक्षण एवं परेड में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए कई महिला अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया गया. इस मौके पर प्रशिक्षण पाने वाली महिला अधिकारियों में गजब का उत्साह दिखा.

शिक्षण एवं परेड में बेहतरीन परफॉर्मेंस के सम्मानित
यूपी के विभिन्न जनपदों से आई महिला क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों को बाराबंकी में 14 अगस्त 2023 से प्रशिक्षण दिया जा रहा था. इनका 45 दिवसीय प्रशिक्षण पूरा होने के बाद बुधवार को दीक्षांत परेड का आयोजन हुआ. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पुलिस कप्तान दिनेश कुमार सिंह ने परेड की सलामी ली और इन अधिकारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल उत्तरप्रदेश अशोक कुमार कनौजिया भी मौजूद रहे.
महिला अधिकारियों का दीक्षांत समारोह
क्या हैं अधिकार:ये क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी हर वर्ष अपने ब्लॉक में आने वाले समस्त आयु के बालक-बालिकाओं को विभिन्न खेलों के लिए चयनित करते हैं. युवाओं को प्रोत्साहित करके उनको राष्ट्रीय कार्यक्रमों से जोड़ते हैं. तमाम विभागीय कार्यक्रमों में भाग लेते हैं. इसके अलावा जिला योजना को तैयार करने में भी इनकी खास भूमिका रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details