उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शराब माफियाओं पर चला प्रशासन का हंटर...

By

Published : Apr 8, 2022, 8:00 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 9:04 PM IST

शराब माफियाओं पर चला प्रशासन का हंटर
शराब माफियाओं पर चला प्रशासन का हंटर

19:38 April 08

बाराबंकी जिला प्रशासन ने शराब माफिया व उनके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. प्रशासन ने शराब माफिया उत्तम जायसवाल व उसके सहयोगियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने इन माफियाओं की संपत्ति को कुर्क करके मुनादी कराई है.

शराब माफियाओं पर चला प्रशासन का हंटर

इस गैंग के खिलाफ जिला प्रशासन ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. प्रशासन ने शराब गैंग पर अवैध रूप से हासिल की गई संपत्ति पर धारा 14(1) के तहत जब्तीकरण की कार्रवाई की है. इस बड़ी कार्रवाई में शराब माफिया और उसके सहयोगियों की करीब 87 लाख 75 हजार 900 रुपयों की संपत्ति जब्त की गई है. शुक्रवार को जिला प्रशासन ने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शराब माफिया गैंग की संपत्ति कुर्क करके मुनादी कराई.

गौरतलब है कि शराब माफिया उत्तम जायसवाल गिरोह बनाकर अवैध शराब का कारोबार कर रहा था. जिला प्रशासन ने उत्तम जायसवाल और उसके सहयोगियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया था. इस कारोबार से हासिल की गई संपत्ति को शुक्रवार को जिला प्रशासन ने कुर्क कर लिया. इस मौके पर सीओ फतेहपुर समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.

क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'

इन संपत्तियों को किया कुर्क
प्रशासन ने शराब माफिया उत्तम जायसवाल का आवास, जिसकी कीमत 6 लाख 51 हजार रुपये है कुर्क की है. इसके अलावा उत्तम जायसवाल की सहयोगी अंजुलता यादव पत्नी स्व. सहजराम निवासी कस्बा थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी के आवास व कृषि की भूमि, जिसकी कीमत 30 लाख, 83 हजार 900 रुपये है जब्त की है. साथ ही उत्तम जायसवाल के सहयोगी विपिन जायसवाल पुत्र अनूप जायसवाल निवासी कस्बा व थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी के 2 आवास, जिनकी कीमत 50 लाख, 41 हजार रुपये है जब्त किए गए हैं.

इसे पढ़ें- अखिलेश ने BJP सरकार पर लगाये गंभीर आरोप, कहाः MLC चुनाव में निष्पक्षता और पारदर्शिता का प्रबंध करे EC

Last Updated : Apr 8, 2022, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details