उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बांदा के इस गांव में अब तक शुरू नहीं हुआ मतदान, जानें क्यों?

By

Published : Feb 23, 2022, 1:59 PM IST

बांदा के नरैनी विधानसभा क्षेत्र के दो ग्राम पंचायतों में अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ. यहां के मतदान केंद्रों पर सन्नाटा छाया हुआ है. किसानों की मांग है कि ग्राम पंचायत दशरथ पुरवा में स्थायी गौशाला का निर्माण हो.

etv bharat
ग्रामीण

बांदा:जिले की नरैनी विधानसभा 234 क्षेत्र के दो ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत दशरथ पुरवा और ग्राम पंचायत पिपहारी का मजरा दशरथ पुरवा बूथ संख्या 58 में अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ. किसानों की प्रमुख मांग है कि अलग ग्राम पंचायत दशरथ पुरवा में स्थायी गौशाला का निर्माण हो.

मिली जानकारी के अनुसार, नरैनी में अभी तक मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. मौके पर सीडीओ लक्ष्मी निवास मिश्रा व उपजिलाधिकारी रावेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार ने गांव वालों को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं.

ग्रामीण

यह भी पढ़ें:गोरखपुर में जेपी नड्डा ने छुए भाजपा के दिव्यांग पदाधिकारी के पैर, कही ये बड़ी बात...

ग्रामीणों का कहना है कि लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद ही मतदान शुरू होगा. हालांकि अधिकारियों ने अभी तक कोई भी लिखित आश्वासन नहीं दिया. वहीं, हनुमान जी के मंदिर के पास लगभग सौ लोग मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details