उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बांदा में पुलिसकर्मी पर पत्थर से हमला, सिर में लगी गहरी चोट

By

Published : Nov 14, 2022, 8:11 PM IST

Etv Bharat

बांदा में अराजक तत्वों ने महिला अस्पताल के बाहर तैनात एक पुलिसकर्मी पर हमला (stone attack on policeman) कर दिया. इस हमले में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया.

बांदा:जिले में महिला अस्पताल के बाहर तैनात एक पुलिसकर्मी (stone attack on policeman) पर सोमवार को एक अराजकतत्व ने पत्थर से हमला कर दिया. इससे पुलिसकर्मी का सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पुलिसकर्मी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह एक पुलिसकर्मी से एक शराबी का विवाद हो गया था. इसके बाद वह पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद चला गया. वहीं, उसकी जगह दूसरा पुलिसकर्मी रमेश ड्यूटी करने आया और बांदा जिला महिला अस्पताल के बाहर बैठ गया. इसी दौरान किसी ने अचानक पीछे से उस पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. घायल पुलिसकर्मी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.

घायल पुलिसकर्मी रमेश के मुताबिक मैं ड्यूटी कर रहा था, तभी किसी ने पीछे से पत्थर से हमला कर घायल कर दिया. मैं यह नहीं देख पाया कि आखिर पत्थर मारा किसने था. सुबह एक शराबी का सिपाही से विवाद हुआ था, शायद उसी ने यह पत्थर मारा हो.वहीं, बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में हमेशा अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. वाहन चोरी समेत कई घटनाएं यहां पर बढ़ गईं हैं. पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

यह भी पढ़ें:सड़क किनारे पानी भर रहे लोगों पर पलटी ट्रक, मासूम की मौत, 5 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details