उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सड़क हादसे में दम्पति की मौत, 3 लोग घायल

By

Published : Mar 11, 2021, 1:16 PM IST

बांदा में तेज रफ्तार बोलेरो ने मजदूरों को रौंद दिया. वो खेतों की कटाई कर पैदल अपने घर वापस जा रहे थे. इस हादसे में एक मजदूर दंपति की मौत हो गयी.

सड़क हादसे में दम्पति की मौत, 3 लोग घायल
सड़क हादसे में दम्पति की मौत, 3 लोग घायल

बांदाः जिले में बुधवार की रात एक तेज रफ्तार बोलेरो ने खेतों की कटाई कर पैदल घर वापस जा रहे मजदूरों को रौंद दिया. जिसमें एक मजदूर दंपति की मौत हो गयी. वहीं उनके साथ जा रहे परिवार के 3 और लोग घायल हो गये. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर भेज दिया है. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

रफ्तार का कहर

हादसा मटौंध क्षेत्र के इचौली रोड पर हुआ है. जहां इसी थाना इलाके के चांदन थोक गांव का रहने वाला रामसहाय पत्नी मान कुमारी और अपने परिवार के दूसरे चार लोगों के साथ खेतों की कटाई करने गया था. बुधवार को करीब 8 बजे ये लोग अपने घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान इलौची की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने इसे रौंद दिया. जिसमें मौके पर ही दोनों पति-पत्नी की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गये. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details