उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

टायर फटने पलटी से मारुति वैन, एक की मौत और 7घायल

By

Published : Aug 18, 2022, 4:44 PM IST

बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र में मारूति वैन का अचानक टायर फटने से वह पलट गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई.

etv bharat
बांदा में टायर फटने से मारुति वैन पलट गई

बांदाः जनपद के पैलानी तहसील क्षेत्र में गुरुवार को एक चलती मारुति वैन का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का इलाज किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार सभी चिल्ला थाना क्षेत्र के पिपरहरी और अतरहट गांव के रहने वाले थे. यह हादसा पपरेंदा गांव से लामा गांव के बीच हुआ. जहां अचानक चलती मारुति वैन का अचानक टायर फटने से वह पलट गई. हाससे के बाद वहां अफरातफरी मच गई. राहगीरों ने एंबुलेंस को सूचना दी. मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से गई सभी को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.


यह भी पढ़ें- बरेली में डिवाइडर से टकराई कार, 6 घायल

इस हादसे में पिपरहरी गांव के संजय की हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया. जहां कानपुर ले जाते समय रास्ते में ही संजय की मौत हो गई. घायलों के परिजनों ने बताया कि सभी लोग बांदा शहर की तरफ आ रहे थे. तभी रास्ते में वैन का अचानक टायर फट गया. जिससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी.
यह भी पढ़ें-मैनपुरी में अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा, 4 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details