उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एनकाउंटर में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती

By

Published : Sep 14, 2021, 7:15 AM IST

इनामी गिरफ्तार

बांदा जिले में सोमवार देर रात मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गोली लगने के कारण उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंची थी.

बांदा: जिले में सोमवार देर रात मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लग गई. उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम जब बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंची और उसको सरेंडर के लिए कहा तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई. इसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. बदमाश के खिलाफ हत्या, लूट, सुपारी लेने जैसे कई मामले अलग-अलग जनपदों में दर्ज हैं. इस पर 50 हजार रुपये का इनाम था. पुलिस अभी इसके अन्य जनपदों में भी आपराधिक इतिहास का पता लगा रही है.

पूरा मामला चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेन्दा मोड का है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में वहां पर खड़ा हुआ है. इसके बाद जब एसओजी टीम बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंची तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई. बदमाश बांदा शहर के नुनिया मोहल्ले का रहने वाला है, जिसका नाम विकास हजारिया है. इस पर महोबा, प्रतापगढ़ और कानपुर में हत्या, लूट व सुपारी लेने जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं. फिलहाल घायल बदमाश को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है.

इसे भी पढ़ें:'अब्बा जान' बयान को लेकर यूपी के सीएम योगी के खिलाफ मामला पहुंचा कोर्ट, सुनवाई 21 को

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि हमारी पुलिस टीम को आज सूचना मिली थी कि एक विकास हजारिया नाम का बदमाश चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेन्दा मोड़ पर खड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर मौके पर पहुंची. जैसे ही बदमाश ने पुलिस टीम से अपने आप को घिरता हुआ देखा तो उसने फायर कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इससे बदमाश के पैर में गोली लग गई. बदमाश के पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है. यह बहुत ही खूंखार अपराधी है. इस पर 25 हजार रुपये का प्रतापगढ़ से और 25 हजार रुपये का आईजी जोन प्रयागराज की तरफ से इनाम था. हम इसके और आपराधिक इतिहास का पता लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details