उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हमने इससे पहले कई नेताओं को यहां से खदेड़ा, योगी और ओवैसी को भी खदेड़ेंगे : रिज़वान ज़हीर

By

Published : Dec 1, 2021, 9:25 PM IST

हमने इससे पहले कई नेताओं को यहां से खदेड़ा है, योगी और ओवैसी को भी खदेड़ेंगे : रिज़वान ज़हीर

रिज़वान ज़हीर बलरामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महदैया मोड़ के पास समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी जगराम पासवान के पक्ष में किसान ग्रामीण सम्मेलन जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि हमने भी यहां की आजादी की लड़ाई में कुर्बानियां दी हैं.

बलरामपुर :पिछले कई वर्षों से पूर्वांचल की राजनीति में बड़ा नाम रखने वाले पूर्व सपा सांसद रिजवान जहीर ने बुधवार को एक जनसभा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ समेत एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला. कहा कि एक व्यक्ति है जो केवल हिंदू की बात करता है. एक व्यक्ति है जो केवल मुसलमान की बात करता है.

यह देश सांप्रदायिकता से नहीं से चल सकता. ये आपसी सहयोग और सौहार्द से चलता रहा है. हमने पहले भी कई नेताओं को यहां से खदेड़ा है. कहा कि इस बार इन नेताओं को खदेड़ने का काम किया जाएगा.

हमने इससे पहले कई नेताओं को यहां से खदेड़ा है, योगी और ओवैसी को भी खदेड़ेंगे : रिज़वान ज़हीर

रिज़वान ज़हीर बलरामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महदैया मोड़ के पास समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी जगराम पासवान के पक्ष में किसान ग्रामीण सम्मेलन जनसभा को संबोधित कर रहे थे. कहा कि हमने भी यहां की आजादी की लड़ाई में कुर्बानियां दी हैं.

यह भी पढ़ें :सीएम योगी ने मां पाटेश्वरी के किए दर्शन, गोंडा के लिए हुए रवाना

हमने भी इस देश के लिए सीमाओं पर गोलियां खाईं हैं. यहां हमारे पुरखों की कब्रें हैं. यहां पर हमारी कोठियां है. हम भी इस देश के उतने ही अपने हैं जितने किसी और धर्म या जाति के लोग. जिन्हें पाकिस्तान जाना था, वह चले गए. हम अपनी चॉइस से हिंदुस्तान में है और यही के बनकर रहेंगे. अब कोई हटाना चाहे तो उसका इलाज किया जाएगा.

उन्होंने अपने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि एक व्यक्ति है जो केवल हिंदुओं की बात करता है. एक व्यक्ति है जो केवल मुसलमानों की बात करता है. हम अगर जोर से सांस भी ले लें तो हमारे ऊपर रासुका जैसे कानून के तहत कार्रवाई की जाती है लेकिन वह लगातार बोल रहा है और उसे बाबा चुप तक नहीं करवा रहे. यह देश हिंदू मुसलमान करने से नहीं, आपसी प्रेम-सहयोग और भाईचारा-सौहार्द से चल रहा है. हम सबको मिलकर इसे बचाने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details