उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बलरामपुर जिले ने पेश की मिसाल, धर्मगुरुओं ने खुद मंदिर और मस्जिदों से उतरवाए अतिरिक्त लाउडस्पीकर

By

Published : Apr 27, 2022, 4:08 PM IST

etv bharat

देश में मंदिरों-मस्जिदों और अन्य धर्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर बवाल मचा हुआ है. धर्मगुरु खुद ही आगे आकर मंदिर और मस्जिद से अतिरिक्त लाउडस्पीकर उतार रहे हैं. यह सब बलरामपुर जिले के प्रशासन पुलिस और धर्म गुरुओं की आपसी सहमति के साथ संभव हो सका है.

बलरामपुर: एक तरफ जहां पूरे देश में मंदिरों-मस्जिदों और अन्य धर्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को लेकर बवाल मचा हुआ है, वहीं बलरामपुर जिले के प्रशासन और पुलिस द्वारा धर्मगुरुओं से मीटिंग करने के बाद कुछ सुखद परिणाम भी सामने आता दिख रहा है. धर्मगुरु खुद ही आगे आकर मंदिर और मस्जिद से अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को उतार रहे हैं. लाउडस्पीकरों की आवाज कम कर रहे हैं.

मिथिलेशनाथ योगी, पीठाधीश्वर, देवी पाटन शक्तिपीठ

बलरामपुर जिले के कई मंदिर और मस्जिदों में इस तरह का प्रयास देखने को मिला है. यह कहीं न कहीं बलरामपुर की गंगा-जमुनी तहजीब की तरफ इंगित करता है. साथ ही उन लोगों के लिए भी मिसाल पेश करता है जो बेवजह लाउड स्पीकर को किसी धर्म विशेष से जोड़कर इसे अपनी आन का मुद्दा बनाए हुए हैं. बलरामपुर जिले के सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र (Sadullahnagar police station area) के अंतर्गत अलाउद्दीनपुर के शिव मंदिर में लगे दो अतिरिक्त लाउडस्पीकर को सभी की सहमति से उतार लिया गया. वहीं, अलाउद्दीनपुर गांव में ही बड़ी मस्जिद में लगे अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को भी प्रभारी निरीक्षक राज कुमार सरोज, एसडीएम संतोष ओझा के प्रयासों से उतार दिया गया. जिले के तुलसीपुर बाजार स्थित जामा मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर को भी उतरवाया गया. इसी आदेश के क्रम में मरही माता मंदिर से भी लाउडस्पीकर उतरवाए गए. वहीं, सिद्धेश्वर नाथ मंदिर सादुल्लाहनगर में भी लगे तीन अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को सभी की सहमति से उतरा गया.

इसे भी पढे़ंःलखनऊ में धार्मिक स्थलों से हटवाए गए 433 अवैध लाउडस्पीकर, कुछ जगह वाल्यूम कम करने के निर्देश

उतरौला क्षेत्र में ही स्थित अहले हदीस मस्जिद के इमाम की सहमति के साथ अतिरिक्त लाउडस्पीकर को उतरवाया गया. थाना हरैया क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महमूदनगर में भी बिना अनुमति के मस्जिद में लगे लाउडस्पीकर को प्रशासन ने हटावा दिया. वहीं, मुख्यमंत्री का दूसरे घर कहे जाने वाले देवीपाटन शक्तिपीठ से भी तीन अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को उतारा गया. उनकी आवाज भी कम करवाई गई. यह सब बलरामपुर जिले के प्रशासन पुलिस और धर्म गुरुओं की आपसी सहमति के साथ संभव हो सका है. इन प्रयासों के लोग प्रशंसा कर रहे हैं.

इस मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना (Superintendent of Police Rajesh Kumar Saxena) ने कहा कि उच्च न्यायालय प्रयागराज के आदेशों के अनुपालन के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों व अन्य धार्मिक और पूजा स्थलों पर लगे अतिरिक्त लाउडस्पीकर या ध्वनि संचार यंत्रों को या तो हटाया जा रहा है या उनकी आवाज कम करवाई जा रही है ताकि आम जनमानस को किसी तरह की कोई समस्या न हो.

उन्होंने कहा कि बलरामपुर जिले के धर्मगुरु और यहां के लोगों ने मिसाल पेश करते हुए तमाम लाउडस्पीकर न केवल खुद हटाए हैं बल्कि उनकी आवाज धीमा रखने के लिए भी आश्वस्त किया है. हमारा प्रयास है कि सामाजिक सौहार्द के साथ उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करवाया जाए जिससे किसी तरह की कोई समस्या ना उत्पन्न हो.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details