उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पीएम आवास योजना की किश्त मिलने से खिले लाभार्थियों के चेहरे

By

Published : Jan 20, 2021, 5:49 PM IST

बलरामपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों तथा जनप्रतिनिधियों ने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री को सुना. पीएम आवास वर्ष 2020-21 के दौरान जिले के 7932 लाभार्थियों को पहली किश्त और 428 लाभार्थियों को दूसरी किश्त की धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई.

प्रधानमंत्री से वर्चुअल संवाद
प्रधानमंत्री से वर्चुअल संवाद

बलरामपुर: जनपद के एनआईसी सभागार में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों तथा जनप्रतिनिधियों ने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुना. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के 7932 लाभार्थियों को प्रथम किश्त व 428 लाभार्थियों को दूसरी किश्त की धनराशि प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन हस्तान्तरित की गई.

एनआईसी सभागार में आयोजित हुआ कार्यक्रम

डीएम श्रुति की अगुवाई में उतरौला तहसील क्षेत्र के पुरैना जाट गांव की लाभार्थी महिलाएं तथा जनपद के चारों विधायक प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद में शामिल हुए. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने पीएम आवास वर्ष 2020- 21 के 5.30 लाख लाभार्थियों को आवास निर्माण की प्रथम किश्त एवं 80 हजार लाभार्थियों को दूसरी किश्त दी. कुल 6.10 लाभार्थियों को 2690.77 करोड़ रुपये की धनराशि लाभार्थियों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई.

लाभार्थियों के चेहरे पर आई मुस्कान

परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल ने बताया कि जनपद के 7932 लाभार्थियों को प्रथम किश्त के तहत 40 हजार व 428 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त के तहत 70 हजार की धनराशि लाभार्थियों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर हुई है. प्रधानमंत्री पीएम आवास के लाभार्थियों को खाते में प्रथम व द्वितीय किश्त मिलते ही लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई.

वर्चुअल संवाद में ये हुए शामिल

कार्यक्रम में विधायक बलरामपुर पलटूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा, विधायक गैसड़ी शैलेश सिंह शैलू, मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली, परियोजना निदेशक अनिल कुमार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details