उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन करके बालू ले जा रहे ट्रैक्टर ने बुजुर्ग को कुचला...मौके पर मौत

बलरामपुर जिले में सोमवार को कोतवाली हरैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. आरोप है कि अवैध खनन करके बालू ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जानबूझकर बुजुर्ग को कुचला है.

अवैध खनन करके बालू ले जा रहे ट्रैक्टर ने बुजुर्ग को कुचला
अवैध खनन करके बालू ले जा रहे ट्रैक्टर ने बुजुर्ग को कुचला

By

Published : Nov 15, 2021, 8:23 PM IST

बलरामपुर : जिले के तराई इलाकों में अवैध खनन का गोरखधंधा खूब फल-फूल रहा है. आरोप है कि पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से 'सफेद सोने का काला कारोबार' धड़ल्ले से चल रहा है. इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने में पुलिस व प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, तराई इलाके के कई नालों में लगातार खनन हो रहा है. खनन माफिया न केवल प्राकृतिक को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि यूपी सरकार के राजस्व को भी चूना लगा रहे हैं.

इस काले कारोबार के चलते सोमवार को एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि अवैध खनन करके ले जा रहे ट्रैक्टर से बुजुर्ग की मौत हुई है. मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने शव जबरन पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अवैध खनन करके बालू ले जा रहे ट्रैक्टर ने बुजुर्ग को कुचला

स्थानीय लोगों ने बताया कि अवैध खनन करके ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से इलाके में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहतीं हैं. लोगों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन को अवैध खनन की जानकारी है. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस अधिकारी पैसे लेकर खनन माफियाओं को बढ़ावा देते हैं.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सोमवार को कोतवाली हरैया थाना क्षेत्र के अंधरपुरवा गांव में 65 वर्षीय व्यक्ति हुकुमदार की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि अवैध खनन करके ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जानबूझकर बुजुर्ग को कुचल दिया है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि धोबिनिया नाले से पुलिस प्रशासन की देखरेख में लगातार खनन होता है. परिजनों ने बताया कि हुकुमदार सुबह लगभग 10.00 बजे खाना खाकर पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे. तभी बालू से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें मारने के इरादे से रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

इसे पढ़ें- कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर आगजनी-पथराव, 'सनराइज ओवर अयोध्या' को लेकर हो रहा विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details