उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी में लगाए जाएंगे 35 करोड़ पौधे, विधायक पलटूराम ने बलरामपुर से की शुरुआत

By

Published : Jul 1, 2023, 8:38 PM IST

बलरामपुर सदर से बीजेपी विधायक पलटूराम ने पौधा लगाकर वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ किया. उतर प्रदेश सरकार ने 35 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है.

वृक्षारोपण महाअभियान
वृक्षारोपण महाअभियान

बलरामपुरः उतर प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 35 करोड़ वृक्ष लगाने के लिए शुरू किए गए वृक्षारोपण महाअभियान के तहत बलरामपुर में शनिवार को बीजेपी विधायक पलटूराम ने वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारंभ किया. बलरामपुर सदर के बीजेपी विधायक पलटूराम ने कुआना रेंज दुल्हिनपुर (बालपुर) में पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की.

कुआना रेंज के दुल्हिनपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पलटूराम ने कहा कि यूपी सरकार द्वारा 35 करोड़ वृक्षारोपण महाअभियान 2023 व वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ 1 जुलाई से किया गया है, जिसमें पूरे प्रदेश भर में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संतुलन को बचाए रखना है, क्योंकि प्रगति के नाम पर वृक्षों की कटान से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है.

उन्होंने कहा कि महाअभियान के तहत ऐसे तमाम वृक्ष जैसे पीपल, पाकड़, नीम धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे हैं, उनको बचाना भी है. पलटूराम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को पेड़ जरूर लगाना चाहिए, ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति चाहे एक ही पेड़ लगाए, लेकिन उसकी देखभाल जरूर करे तभी हमारा उद्देश्य सफल हो सकता है.

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्र. बलरामपुर सदर गोविंद सोनकर, भाजपा नेता महेश शुक्ला बच्चा, भाजपा नेता आकाश पांडेय, प्रधान बालपुर पुनीत यादव, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मुक्ता प्रसाद तिवारी, पूर्व प्रधान बालपुर, बृजेश यादव व वन विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे. विधायक पलटूराम ने कुआना रेंज में वन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य का निरीक्षण भी किया.

पढ़ेंः पति-पत्नी एक दूसरे के लिए वृक्षारोपण अवश्य करें: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

ABOUT THE AUTHOR

...view details