उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल बोले- कांग्रेस के पास न तो नैतिकता है और न ही विजन

By

Published : Jun 6, 2023, 6:49 PM IST

प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मंगलवार को पार्टी की ओर से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ करते हुए सरकार की योजनाओं का बखान किया.

बलरामपुर पहुंचे नितिन अग्रवाल.
बलरामपुर पहुंचे नितिन अग्रवाल.

बलरामपुर पहुंचे नितिन अग्रवाल.

बलरामपुर :उड़ीसा के बालासोर में भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई थी. हादसे की सीबीआई जांच कराए जाने के आदेश के बाद कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया है. प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने इस पर पलटवार किया है. आबकारी मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस के पास न तो कोई नैतिकता बची है और न ही उनके नेता के पास अब कोई विजन है.

आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल मंगलवार को पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उनके साथ प्रदेश के नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर और भाजपा महिला मोर्चा की रेखा गुप्ता सहित कई अन्य भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. ईटीवी भारत से बातचीत में नितिन अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी और उनकी पार्टी इतनी बड़ी ट्रेन दुर्घटना होने के बाद राजनीति कर रही है, उन्हें यह नहीं दिखाई देता है कि देश के प्रधानमंत्री और रेल मंत्री घटनास्थल पर गए और पीड़ितों की मदद की.

आबकारी मंत्री ने कहा कि मुझे लगता है कि उनके नेता हो या उनकी पार्टी, अब उनके पास कोई नैतिकता नहीं बची है, प्रधानमंत्री और रेल मंत्री ने इस दुर्घटना में घायलों और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. कांग्रेस पार्टी को सरकार की नीयत देखनी चाहिए, ऐसे अनाप-शनाप बयान देकर कांग्रेस अपनी छवि को धूमिल कर रही है.

नितिन अग्रवाल ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ करते हुए सरकार की योजनाओं का बखान किया. कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के लिए काम कर रही है. आगामी लोकसभा चुनाव में जनता फिर से भाजपा की सरकार बनाएगी.

यह भी पढ़ें :राहुल गांधी के विदेश में दिए जा रहे बयानों पर भड़के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, बोले- देश का इतिहास पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details