उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कोर्ट में पेशी के दौरान फूटा पत्रकारों का गुस्सा, लगाए DM के खिलाफ नारे

By

Published : Apr 12, 2022, 9:38 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 10:57 PM IST

बलिया जिला न्यायालय में पेशी के लिए जा रहे पत्रकारों ने डीएम के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी की.

ETV BHARAT
DM के खिलाफ नारे

बलिया: जनपद मेंयूपी बोर्ड इंटरमीडिएट अंग्रेजी पेपर लीक होने की खबर छापने वाले एक दैनिक समचार अखबार के पत्रकार सहित तीन पत्रकारों पर जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने पेपर लीक करने का आरोप लगाते में जेल भेजा था. वहीं, मंगलवार को बलिया जिला न्यायालय में दूसरी पेशी के लिए जा रहे पत्रकारों ने डीएम के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी की.

जानकारी के मुताबिक बलिया में 29 मार्च की रात में इंटरमीडिएट का पेपर लीक हो गया था और ये खबर एक दैनिक समचार अखबार में छाप गई. इसके बाद शासन ने 30 मार्च को दूसरी पाली में होने वाली इंटर की परीक्षा को बलिया सहित 24 जिलों में निरस्त कर दिया. वहीं खबर छापने वाले पत्रकारों पर पेपर लीक करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था.

यह भी पढ़ें- यूपी में बूस्टर डोज के लिए 10 गुना ज्यादा बढ़ाए गए सेंटर

वहीं, जैसे ही इसकी जानकारी अन्य पत्रकारों को लगी तो आक्रोश फैल गया और उन्होंने धरना प्रदर्शन करने के साथ ही जिले के अलग-अलग तहसीलों में जिला प्रशासन के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करते हुए अपना रोष जाहिर किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Apr 12, 2022, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details