उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बलिया एनकाउंटर में गोली लगने से एक आरोपी घायल, दूसरा गिरफ्तार

By

Published : Nov 24, 2022, 4:36 PM IST

etv bharat
etv bharat

बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बलिया: रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नीबू सरदासपुर चट्टी के पास गुरुवार को पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक बदमाश सुनील सिंह के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है. गिरफ्तार दोनों बदमाश वाहन लूट और चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

पुलिस ने बताया कि रसड़ा के नींबू चट्टी काली मंदिर के पास बिहार के बदमाशों से रसड़ा थानाध्यक्ष हिमेन्द्र सिंह की टीम से मुठभेड़ (Encounter of ballia police) हो गई. दोनों तरफ से फायरिंग हुई. पैर में गोली लगने से बदमाश सुनील सिंह घायल हो गया, जबकि दूसरे बदमाश मुकेश चौधरी को पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पकड़े गए बदमाश सुनील और मुकेश सिवान के नामी ऑटो लिफ्टर है.

पढ़ें-बालिया में राजनीतिक मंच पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके, देखें Video

पुलिस के अनुसार, सुनील और मुकेश चौधरी सिवान जिले के शातिर अपराधी हैं. दोनों बदमाश ऑटो लिफ्टिंग गैंग के सदस्य बताए जा रहे हैं ये दोनों देवरिया में भी कई घटनाओं में वांछित है. बलिया में भी कई चार पहिया वाहन चोरी और लूट की घटना में वांछित है. हाल ही में रसड़ा थाना क्षेत्र (ballia police rasda kotwali) अंतर्गत 4 नवंबर को एक लूट की घटना दोनों बदमाशों द्वारा की गई थी. वहीं, घायल हुए बदमाश को अस्पताल भेजा गया है.


पढ़ें-सपा सरकार में गुंडागर्दी-अत्याचार चरम पर, ओमप्रकाश राजभर का अखिलेश पर निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details