उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हवामहल रोडवेज: कड़ाके की सर्दी में बिना शीशे की बस ने भरा फर्राटा, कांपे यात्री; VIDEO

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 9:17 AM IST

यूपी रोडवेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बिना शीशे की बस सड़क पर फरार्टा भरते नजर आ रही है. इसे लेकर सपा ने एक्स पर तंज कसा है. चलिए जानते हैं.

etv bharat
etv bharat

बहराइचः कड़ाके की सर्दी के बीच यूपी रोडवेज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक बिना शीशे की बस तेजी से फर्राटा भरती नजर आ रही है. इस वीडियो को सपा ने एक्स पर साझा करते हुए सरकार की खामियों की बखियां उधेड़ी है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

दरअसल, समाजवादी पार्टी की ओर से एक्स पर यूपी रोडवेज का एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें बहराइच और लखनऊ के बीच चलने वाली एक रोडवेज बस का आगे का शीशा टूटा हुआ नजर आ रहा है. बस सड़क पर तेजी से रफ्तार भरती नजर आ रही है. इस वीडियो पर सपा ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है. लिखा है योगी जी ये खटारा और असुरक्षित ,असुविधाजनक रोडवेज बसें जिनकी खिड़कियां टूटी हैं और सर्द मौसम में ठंडी हवा आ रही ऐसे में अगर ठंड लगने से किसी यात्री की मौत हो गई तो जिम्मेदार कौन होगा ? यात्री पूरा किराया भी दें और जान भी जोखिम में डालें ?

हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. कड़ाके की सर्दी में रोडवेज की खटारा बस का यह वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी सर्दी के बीच ऐसी बसों को चलाने की अनुमति क्यों दी गई जिससे यात्रियों की जान जोखिम में पड़ जाए.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या में डेढ़ टन वजन वाली श्याम रंग की 51 इंच ऊंची होगी भगवान राम की प्रतिमा, जानिए खासियत

ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में काशी में तैयार 1008 छिद्र वाले कलश का होगा इस्तेमाल, ये है खासियत

ABOUT THE AUTHOR

...view details