उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सपा प्रत्याशी के काफिले पर हमला, पथराव और वाहनों में तोड़फोड़ से मची अफरातफरी

By

Published : Feb 25, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Feb 25, 2022, 10:22 PM IST

गाड़ियों में बैठे 5 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए है जिसमें 2 लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. सपा प्रत्यासी ने भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी व भाजपा प्रत्यासी के बेटे निशंक त्रिपाठी और उनके सहयोगियों पर हमला करवाने का बड़ा आरोप लगाया है.

UP Assembly Election   Up Assembly Elections 2022   यूपी इलेक्शन की खबरें   यूपी की खबरें   up news today  latest news in             news in hindi  latest news in Bahraich Bahraich news in hindi  Bahraich ki taja khabar  बहराइच की खबरें  बहराइच की ताजा खबर
सपा प्रत्याशी के काफिले पर हमला, पथराव और वाहनों में तोड़फोड़ से मची अफरातफरी

बहराइच :उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के मतदान से पहले राजनीति में अब रसूख दिखाने का खेल भी शुरू हो गया है. बहराइच के पयागपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार कर रहे सपा प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव व उनके भाई विपिन श्रीवास्तव की गाड़ी और उनके काफिले पर अराजक तत्वों ने जमकर ईंट पत्थर बरसाए. पांच गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.

वहीं, गाड़ियों में बैठे 5 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए है जिसमें 2 लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. सपा प्रत्यासी ने भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी व भाजपा प्रत्यासी के बेटे निशंक त्रिपाठी और उनके सहयोगियों पर हमला करवाने का बड़ा आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें :जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की गाड़ी वाराणसी में दुर्घटनाग्रस्त

सपा प्रत्यासी मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि विधायक पुत्र निशंक त्रिपाठी ने अपने तमाम सहयोगियों के साथ असलहे के दम पर गाड़ियों को बीच रास्ते रोक लिया और ईंट पत्थर बरसाने लगे. इसकी वजह से गाड़ियों के शीशे टूट गए. कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. कई लोग घायल हो गए.

सपा प्रत्यासी ने थानाध्यक्ष पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए ये कहा कि पुलिस के इशारे पर इस तरह की घटना भाजपाइयों द्वारा की गई है. मुकदमा दर्ज करवाने को लेकर हजारों की संख्या में सपा समर्थक थाने का घेराव करते रहे. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक अपना कोई बयान नहीं जारी किया है.

इस तरह पयागपुर विधानसभा की लड़ाई अब राजनीतिक नहीं बल्कि वर्चस्व की लड़ाई बनती जा रही है. इस घटना के बाद से क्षेत्र की जनता में बेहद आक्रोश पनप रहा है. घटना के घंटों बाद भी पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. सपा प्रत्यासी ने इसे भाजपाइयों के हार की बौखलाहट भी बताया है.

चुनाव प्रचार के दौरान भिड़े सपा और भाजपा समर्थक, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बहराइच की पयागपुर विधानसभा के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलभरिया के मजरा गोधना मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की गाड़ियों को रोककर असलहों से फायर करने व गाड़ियां को तोड़ने व मारपीट का आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष जयहरी मिश्रा ने बताया कि वादी दिनेश शुक्ल निवासी ग्राम बसनेरा ने स्थानीय थाने में तहरीर दी है.

अपनी तहरीर में लिखा है कि गुरूवार शाम 8:45 पर गोधना मोड़ से समाजवादी पार्टी का प्रचार कर अपने साथियों के साथ लौट रहा था. इसी बीच गोधना मोड़ पर दो दर्जन से अधिक भारतीय जनता पार्टी के लोग गाड़ी के सामने असलहों से लैस होकर आ गए. फायरिंग करते हुए सभी को धमकी दी और लाठी-डंडा व सरिया से प्रहार कर घायल कर दिया. वादी की नामजद तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों को नामजद व 15 से 20 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने गाड़ियों के तोड़ना गाली देना के तहत विभिन्न धाराओं व हरिजन एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. घायल लोगों को मेडिकल परीक्षण के लिए चिकित्सालय भेजा गया है.

Last Updated : Feb 25, 2022, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details