उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बहराइच विधानसभा: SP का चक्रव्यूह तोड़ BJP ने 6 विधानसभा सीटों पर गाड़े थे झंडे, जानिए कैसा होगा मिशन 2022

By

Published : Sep 16, 2021, 10:05 AM IST

मिशन 2022

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर महासंग्राम शुरू हो चुका है. बहराइच जिले में ही भी चुनावी बयार बहने लगी है. 2017 के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में सपा (SP) का चक्रव्यूह तोड़कर बीजेपी (BJP) ने 7 विधानसभा सीटों में से 6 पर झंडे गाड़े थे. आइए जानें कि बहराइच जिले में विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly Election 2022) कैसा होगा...

बहराइच: यह 7 विधानसभा सीटों वाला जिला है. यहां बहराइच सदर, बलहा, मटेरा, नानपारा, महसी, पयागपुर और कैसरगंज विधानसभा सीट है. यूपी 2017 विधानसभा चुनाव को छोड़ दें, तो यहां चुनावी महासंग्राम में पिछले 25 सालों से सपा का कब्जा था. लेकिन इस चक्रव्यूह को बीजेपी ने 2017 में मोदी लहर में तोड़ दिया. 2017 विधानसभा चुनाव में बहराइच की जनता ने बीजेपी को वोट कर उसे 7 सीटों में से 6 सीटों का सरताज पहनाया. उत्तर प्रदेश 2017 विधानसभा चुनाव में बहराइच की 7 विधानसभा सीटों में से 7 प्रत्याशियों में से बीजेपी के 6 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी. बहराइच सदर विधानसभा सीट (Bahraich Sadar Assembly seat) पर बीजेपी की प्रत्याशी अनुपमा जयसवाल ने सपा की रुबाब सईदा को 6707 मतों के अंतर से हराया, जबकि मटेरा विधानसभा सीट (Matera assembly seat)पर एक बार फिर अपनी जीत का डंका बजाने में सपा सरकार के मौजूदा कैबिनेट मंत्री यासर शाह कामयाब रहे थे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी अरुणवीर सिंह को 1548 मतों के अंतर से हराया था.


वहीं जीत की फेहरिस्त में बीजेपी का कमल बलहा विधानसभा सीट (Balha Assembly) पर भी प्रचण्ड बहुत के साथ खिला था, जहां बीजेपी प्रत्याशी अक्षयवर लाल गौड़ ने 104066 मत प्राप्त कर जीत हासिल की थी. वहीं प्रत्याशी बीएसपी की किरन भारती को मात्र 57446 मत प्राप्त हुए थे, जबकि सपा शासनकाल मे राज्यमंत्री रहे और सपा के प्रत्याशी बंसीधर बौद्ध 29272 मत पाकर तीसरे नंबर पर थे.


नानपारा विधानसभा (Nanpara Assembly) से बीजेपी प्रत्याशी माधुरी वर्मा एक बार फिर बीजेपी के टिकट से एमएलए बनने में कामयाब रही थी, जिन्हें 86238 मत हासिल हुए, जिनको टक्कर दे रहे कांग्रेस के प्रत्याशी वारिस अली के हिस्से में 67546 मत प्राप्त हुए थे.


महसी विधानसभा (mahsi assembly)पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेश्वर सिंह ने 104516 मत प्राप्त कर एक बार फिर इतिहास रच दिया और एमएलए बन गए. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी अली अकबर को 45626 वोट हासिल हुए, जबकि मौजूदा एमएलए और BSP प्रत्याशी केके. ओझा के हिस्से में 34602 वोट पड़े.


वहीं कैसरगंज विधानसभा (Kaiserganj Assembly) पर एक बार फिर मौजूदा बीजेपी एमएलए मुकुट बिहारी वर्मा भारी मतों से जीत दर्ज की थी. इसमें बीजेपी प्रत्याशी मुकुट बिहारी वर्मा के पाले में मतदाताओं के 85123 वोट पड़े. मुकुट बिहारी वर्मा अभी कैबिनेट मंत्री का कार्यभार संभाल रहे हैं. वहीं इस प्रत्याशी को कड़ी टक्कर देने वाले बीएसपी प्रत्याशी खालिद खान हार के पैमाने पर द्वितीय स्थान पर अपना नाम दर्ज कराते हुए 57792 मतों को हासिल कर रनर साबित हुए थे, जबकि सपा के उम्मीदवार रामतेज यादव 53982 मत पाकर तीसरे पायदान पर रहे थे.


वहीं बात करें पयागपुर विधानसभा (Payagpur Assembly) से दावेदारी करने वाले बीजेपी प्रत्याशी सुभाष त्रिपाठी को 102091 मतों से जीत मिली थी, जबकि एनआरएचएम योजना में करोड़ों के दवा सप्लाई घोटाले के आरोपी और सपा प्रत्याशी मुकेश श्रीवास्तव को 60548 मत प्राप्त हुए थे. वहीं 29075 मत हासिल कर बीएसपी के प्रत्याशी शेख मुसर्रफ हार के पैमाने पर तीसरे पायदान पर रहे थे.

2017 विधानसभा चुनाव (Assembly election 2017) में भाजपा का पलड़ा सपा और अन्य दलों पर भारी पड़ गया. यहां 7 विधानसभा सीटों में से 6 पर भाजपा ने भारी जीत हासिल की. एक नजर में देखिए 2017 विधानसभा चुनाव का परिणाम...

1-विधानसभा क्षेत्र बहराइच सदर 286

प्रत्याशी पार्टी प्राप्त वोट
अनुपमा जायसवाल भाजपा 87299
रुआब सईदा सपा 80592
अजीत प्रताप सिंह बसपा 36181

2-विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज 288

प्रत्याशी पार्टी प्राप्त वोट
मुकुट बिहारी वर्मा भाजपा 85123
खालिद खां बसपा 57792
रामतेज यादव सपा 53982

3-विधानसभा क्षेत्र महसी 285

प्रत्याशी पार्टी प्राप्त वोट
सुरेश्वर सिंह भाजपा 104513
अली अकबर कांग्रेस 45763
केके ओझा बसपा 34496

4-विधानसभा क्षेत्र मटेरा 284

प्रत्याशी पार्टी प्राप्त वोट
यासर शाह सपा 79046
अरुणवीर सिंह भाजपा 77498
सुल्तान खां बसपा 33393

5-विधानसभा क्षेत्र नानपारा 283

प्रत्याशी पार्टी प्राप्त वोट
माधुरी वर्मा भाजपा 86238
वारिस अली कांग्रेस 67546
अब्दुल वहीद बसपा 25399


6-विधानसभा क्षेत्र बलहा 282

प्रत्याशी पार्टी प्राप्त वोट
अक्षयवरलाल गोंड भाजपा 104066
किरन भारती बसपा 57446
बंशीधर बौद्ध सपा 29272


7-विधानसभा क्षेत्र पयागपुर 287

प्रत्याशी पार्टी प्राप्त वोट
सुभाष त्रिपाठी भाजपा 102291
मुकेश श्रीवास्तव सपा 60548
शेख मुशर्रफ बसपा 29075

वहीं अगर बात करें 2012 के विधानसभा चुनाव (Assembly election 2012) परिणाम के बारे में तो यहां 7 विधानसभा सीटों में से भाजपा को सिर्फ एक सीट से ही संतुष्ट होना पड़ा था, जबकि सपा-कांग्रेस के खाते में दो-दो सीटें और एक सीट पर बसपा ने जीत हासिल की थी.

1-विधानसभा क्षेत्र बहराइच

प्रत्याशी पार्टी प्राप्त वोट
डॉ. वकार अहमद सपा 50759
चंद्रशेखर आजाद कांग्रेस 39143

2-विधानसभा क्षेत्र नानपारा

प्रत्याशी पार्टी प्राप्त वोट
माधुरी वर्मा कांग्रेस 46987
वारिस अली बसपा 42665

3-विधानसभा क्षेत्र मटेरा

प्रत्याशी पार्टी प्राप्त वोट
यासिर शाह सपा 41944
अली अकबर बसपा 39143

4-विधानसभा क्षेत्र महसी

प्रत्याशी पार्टी प्राप्त वोट
केके ओझा बसपा 40546
अली अकबर भाजपा 38057


5-विधानसभा क्षेत्र पयागपुर

प्रत्याशी पार्टी प्राप्त वोट
मुकेश श्रीवास्तव कांग्रेस 65176
अजीत प्रताप सिंह बसपा 38130

6-विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज

प्रत्याशी पार्टी प्राप्त वोट
मुकुट बिहारी वर्मा भाजपा 45262
रामतेज यादव सपा 38294

7-विधानसभा क्षेत्र बलहा

प्रत्याशी पार्टी प्राप्त वोट
सावित्रि बाई फुले भाजपा 58823
किरण भारती बसपा 38895

बहराइच में हर विधानसभा चुनाव के पहले विकास के मुद्दों को उठाया जाता है. मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी जिले का विकास और अन्य सुविधाएं देने की बात करते हैं, लेकिन बहराइच में अभी भी कई ऐसी समस्याएं हैं, जो सालों से जस की तस बनी हुई है. अगर बहराइच में प्रमुख समस्याओं को देखें, तो शहर में जाम की समस्या, सड़कों पर दुकानदार का मकड़जाल, बहराइच से प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक रेलवे लाइन जोड़ना, शहर की सड़कों का चौड़ीकरण, शहर में पानी के निकास की समस्या, आवारा मवेशियों की समस्या, बाढ़ की समस्याओं के अलावा कई अन्य समस्याएं ऐसी हैं, जो आज तक हल नहीं हो सकीं हैं. आइए एक नजर डालते हैं यहां की जनसंख्या, धर्म के अनुसार बहराइच की आबादी और साक्षरता दर पर...

2021 में बहराइच की अनुमानित जनसंख्या

2020 में बहराइच की अनुमानित जनसंख्या 4,040,885
2021 में पुरुषों की अनुमानित जनसंख्या 2,136,324
2021 में महिलाओं की अनुमानित जनसंख्या 1,904,561

धर्म के अनुसार बहराइच की आबादी

धर्म2011 जनसंख्याप्रतिशत2021 की अनुमानित जनसंख्या
हिंदू 2,291,892 65.71% 2,655,386
मुसलमान 1,169,330 33.53% 1,354,786
ईसाई 6,400 0.18% 7,415
सिख 8,212 0.24% 9,514
बौद्ध 2,793 0.08% 3,236
जैन 1,177 0.03% 1,364
अघोषित 7,889 0.23% 9,140
अन्य 38 0.00% 44
कुल 3,487,731 100% 4,040,885

2011 के अनुसार जनसंख्या और साक्षरता दर

2011 में बहराइच की कुल आबादी 3,487,731
पुरुषों की जनसंख्या 1,843,884
महिलाओं की जनसंख्या 1,643,847
क्षेत्र (प्रति वर्ग कि.मी.) 5,237
घनत्व (प्रति वर्ग कि.मी.) 666
कुल साक्षर 1,398,368
साक्षर पुरुष 878,285
साक्षर महिलाएं 520,083
साक्षरता 49.36%

अति पिछड़ा जिला होने के काराण बहराइच के गांवों में आज भी विकास नहीं पहुंच सका है. साथ ही यहां साक्षरता का स्तर बहुत कम है. अब यह देखने वाली बात यह होगी कि 2022 विधानसभा चुनाव (Assembly election 2022) में किन मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा और मतदाता किसे वोट करेंगे? साथ ही यह भी देखना होगा कि 2022 के चुनाव (Assembly election 2022) में जनता द्वारा चुने गए विधायक बहराइच को विकास की किस सीढ़ी तक ले जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details