उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शर्मनाक: बहराइच में दहेज की खातिर गर्भवती महिला की हत्या

By

Published : Jun 3, 2019, 11:53 PM IST

भले ही दहेज उत्पीड़न पर अंकुश लगाने के लिए देश में कड़े कानून बने हो, लेकिन दहेज उत्पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के मुसगढा गांव का है, जहां एक नवविवाहिता की हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटका दिया गया.

अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक.

बहराइच:जिले में दहेज लोभियों द्वारा नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतका तीन माह की गर्भवती थी. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है पूरा मामला

  • ताजा मामला थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के मुसगढा गांव का सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है.
  • मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर दहेज लोभियों ने तीन माह की गर्भवती विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया.

पिता ने दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप

  • मृतका के पिता का आरोप है कि उन्होंने अपनी बेटी लक्ष्मी का विवाह चार साल पूर्व किया था.
  • उनका आरोप है कि गौने के बाद से ही बेटी के ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे, जिसे पूरा न करने पर उन्होंने उनकी तीन माह की गर्भवती बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को फांसी के फंदे से लटका दिया .
  • उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है .

थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के मुसगढ़ा गांव में एक विवाहिता की फांसी के फंदे से लटकी लाश मिलने की सूचना मिली थी. जिस संबंध में उसके भाई की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी .
- अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक, बहराइच

Intro:एंकर- बहराइच में दहेज लोभियों द्वारा नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है . मृतका तीन माह की गर्भवती थी . परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर दहेज लोभियों ने 3 माह की गर्भवती विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी . इसके बाद उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया . अपर पुलिस अधीक्षक नगर का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है . पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी .


Body:वीओ:-1- भले ही दहेज उत्पीड़न पर अंकुश लगाने के लिए देश में कड़े कानून बने हो . लेकिन दहेज उत्पीड़न की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं . ताजा मामला थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के मुसगढा गांव का सामने आया है . जहां एक नवविवाहिता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है . मृतका के पिता का आरोप है कि उन्होंने अपनी बेटी लक्ष्मी का विवाह चार साल पूर्व किया था . एक साल पूर्व उसका गौना दे कर उसकी विदाई की थी . उनका आरोप है कि गौने के बाद से ही बेटी के ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे . जिसे पूरा न करने पर उन्होंने उनकी 3 माह की गर्भवती बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी . उसके बाद उसके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया . उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है . अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप ने बताया कि थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के मुसगढ़ा गांव में एक विवाहिता की फांसी के फंदे से लटकी लाश मिलने की सूचना मिली थी . जिस संबंध में उसके भाई की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी .
बाइट:-1- अजय प्रताप अपर पुलिस अधीक्षक नगर


Conclusion:सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच

ABOUT THE AUTHOR

...view details