उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज में मिला डॉल्फिन का शव

By

Published : Mar 15, 2021, 1:28 AM IST

बहराइच जिले में बिछिया कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सदर बीट अंतर्गत चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज में शनिवार सुबह 32 नंबर गेट के पास पानी में डॉल्फिन का शव उतराता दिखा. वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि डॉल्फिन की मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता लग पाएगा.

चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज में मिला डॉल्फिन का शव
चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज में मिला डॉल्फिन का शव

बहराइच: बिछिया कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सदर बीट अंतर्गत चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज में शनिवार सुबह 32 नंबर गेट के पास पानी में डॉल्फिन का शव उतराता दिखा. राहगीरों ने इसकी सूचना बैराज स्टाफ को दी. देखते ही देखते वहां सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गई. बैराज स्टाफ ने मौके पर जाकर देखा की गेरुआ नदी से पानी में बहती हुई डॉल्फिन चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज गेट के पास मृत अवस्था में बह रही थी.

मौके पर पहुंचे वन रक्षक अब्दुल सलाम व वाचर विनोद सिंह नाव के सहारे नदी के किनारे पहुंचे. इसके बाद डॉल्फिन का शव नदी से बाहर निकाला. डॉल्फिन का शव परीक्षण के लिए रेंज कार्यलय ले जाया गया. वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार ने बताया कि डॉल्फिन की मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता लग पाएगा. बता दें की कतर्नियाघाट में डॉल्फिन की संख्या अधिक पाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details