उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बहराइच में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक बोले-योगी सरकार ने तोड़ दी माफिया और गुंडों की कमर

By

Published : Apr 30, 2023, 5:28 PM IST

बहराइच में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भाजपा नगर पालिका प्रत्याशी सुधा टेकरीवाल के लिए जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भाजपा सरकार की योजनाओं का बखान किया.

बहराइच में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित किया.
बहराइच में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित किया.

बहराइच में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित किया.

बहराइच :उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रविवार को शहर में पहुंचे. उन्होंने नगर पालिका मैदान में भाजपा नगर पालिका प्रत्याशी सुधा टेकरीवाल के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस शासनकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ था. इससे देश की छवि पूरे विश्व में खराब हुई. कांग्रेस के मंत्री भ्रष्टाचार में जेल भेजे गए.

समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे रिश्तेदार पहले जब आते थे तो गांव और शहर में बिजली आपूर्ति के लिए रोस्टर की जानकारी लेते थे. सपा शासनकाल में सिर्फ इटावा और सैफई में 24 घंटे बिजली दी जाती थी. जबकि अब पूरे प्रदेश की जनता को 24 घंटे बिजली सप्लाई दी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश के करोड़ों जनता को सरकार फ्री में राशन दे रही है जबकि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में आटे के लिए हाहाकार मचा हुआ है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश में जब से सरकार आई है, तब से विकास की गति काफी बढ़ गई है. अब प्रदेश में कोई गुंडा या माफिया नहीं है, सबकी कमर योगी सरकार ने तोड़ दी है. बृजेश पाठक ने कहा कि बहराइच नगर क्षेत्र में जलभराव, सड़क, सफाई और सीवरेज की समस्या से निजात पाने के लिए भाजपा प्रत्याशी सुधा टेकडीवाल को जीत दिलाएं. केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

उपमुख्यमंत्री ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड से निर्विरोध निर्वाचित हुए आशीष सिंह को सम्मानित किया. आशीष सिंह सभासद पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. उनके सामने कोई दूसरा प्रतिनिधि खड़ा नहीं हुआ था. जनसभा को जिले के प्रभारी मंत्री संजय निषाद, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम करण टेकरीवाल, एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने भी संबोधित किया. इस दौरान पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, महसी विधायक सुरेश्वर सिंह, बलहा विधायक सरोज सोनकर, जिला प्रभारी नीरज सिंह, चुनाव प्रभारी तरुण त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, ब्लाक प्रमुख पति संजय जायसवाल समेत अन्य मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें :बहराइच में सपा समर्थकों को गिरफ्तार करने पर सपाइयों ने थाना घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details