उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Bahraich Road Accident: डीजे लदी पिकअप में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी जोरदार टक्कर, 2 की मौत और 7 घायल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 11:35 AM IST

बहराइच में विजयदशमी (Vijayadashami in Bahraich) पर मूर्ति विसर्जन के लिए आ रहे डीजे पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दिया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

1
1

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में मंगलवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां लखनऊ-बहराइच हाईवे पर फखरपुर के पास एक डीजे लदे पिकअप में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जोर दार टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बहराइच में डीजे लदी पिकअप और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भीषण टक्कर.

बता दें कि विजयदशमी और मूर्ति विसर्जन का दिन होने के चलते शहर के साथ-साथ गांव और कस्बों में भी लोगों में उल्लास था. वहीं, फखरपुर थाना क्षेत्र के शिवराजपुर गांव के लोग मूर्ति विसर्जन के लिए डीजे लेने फखरपुर गए थे. फखरपुर में डीजे को पिकअप वाहन पर लादकर ग्रामीण गांव लौट रहे थे. शिवराजपुर मोड के पास लखनऊ-बहराइच हाईवे पर कैसरगंज की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने पिकअप में सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए. लोगों की चीख-पुकार मच गई. पिकअप चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए फखरपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां लोगों की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने सभी को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. इस दौरान मेडिकल कॉलेज में एक और युवक की मौत हो गई. जबकि 7 गंभीर रूप से घायलों का इलाज किया जा रहा है.

इस पूरे मामले में एएसपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह घायलों का हाल जाननें अस्पताल पहुंच गए. एएसपी ने बताया कि सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. जिसमें पिकअप चालक अल्ताफ (26) और मिथिलेश (25) की मौत हो गई. जबकि 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसमें नरेंद्र (22), नीरज (10) , नैमिष (10) , रामविलास (30), विशाल (25) , शिवकुमार (17) और अरविंद (15) हैं. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़ें- Road Accident in Hamirpur: ट्रक ने पुलिस वाहन में मारी जोरदार टक्कर, 4 पुलिसकर्मी घायल


यह भी पढ़ें- DCP Traffic Office के सामने आधा दर्जन गाड़ियां आपस में टकराईं, शोरूम से एसयूवी खरीद घर जा रहे डॉक्टर की गाड़ी को ऑडी ने उड़ाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details