उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बीच बाजार दबंगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू से गोदा, लखनऊ रेफर

By

Published : Oct 11, 2022, 8:08 AM IST

बहराइच में राकेश टाकीज के पास दबंगों ने एक युवक पर चाक़ू से हमला किया. जान बचाने के लिए युवक भागता रहा. लेकिन, हमलावर उसे दौड़ाते हुए चाकू से ताबड़तोड़ वार करते रहे. घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया. हालत चिंताजनक देखकर उसे लखनऊ रेफर किया गया.

Etv Bharat
युवक को दौड़ा दौड़ा कर चाकूओं से गोदा

बहराइच: जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के राकेश टाकीज के पास सोमवार देर शाम एक युवक शेखू पुत्र अब्बू निवासी बावर्ची टोला पर धारदार औजार से दबंगों ने हमला कर दिया. दबंगों ने युवक को दौड़ा-दौड़ा कर फिल्मी अंदाज में चाकू से मारा. दबंगों ने चाकू से युवक की गर्दन और सिर पर कई ताबड़तोड़ वार किए. चारों तरफ खून ही खून दिखाई देने लगा. इसके बाद दबंग धारदार हथियार लहराते हुए फरार हो गए. युवक के गले और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. वह मरणासन्न हो गया. इस दौरान आसपास खड़े लोग इतनी दहशत में आ गए कि उस इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी नानपारा भर्ती कराया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. लेकिन, हालत सामान्य न होते देखकर डॉक्टरों ने घायल युवक को तुरंत लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

घायल के भाई और इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-डीजे को लेकर सुलतानपुर में सांप्रदायिक हिंसा, मस्जिद के सामने चले ईंट-पत्थर, बोलेरो फूंकी

इस सबंध में पुलिस ने फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी देने से इनकार किया है. पुलिस ने तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है. पुलिस फारार आरोपियों की तलाश में जुटी है. घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर काफी लोग अस्पताल पहुंचे. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. घटना स्थल पर कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह पुलिस टीम के साथ जांच में जुटे हैं. इस मामले पर कोतवाल ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी.

यह भी पढ़े-गाजियाबाद में सन राइज ग्रीन सोसायटी की 10वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर महिला की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details