उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बहराइच में कतर्नियाघाट के पेड़ पर दिखा दुर्लभ बड़ा बिल्ली सांप

By

Published : Jul 18, 2020, 9:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिला स्थित कतर्नियाघाट में शुक्रवार को बड़ा बिल्ली सांप दिखाई दिया. रास्ते से गुजर रहे कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों ने इस दुर्लभ जंतु की तस्वीर निकाल ली. इस बिल्ली सांप को पेड़ों पर रेंगता पाया गया.

पेड़ों पर दिखा बड़ा बिल्ली सांप.
पेड़ों पर दिखा बड़ा बिल्ली सांप.

बहराइच:जिले के कतर्नियाघाट संरक्षित वन जीव प्रभाग को दुर्लभ जीव जंतुओं और वनस्पतियों की पहचान माना जाता है. यहां बाघ, तेंदुए, हाथी, गैंडे, गंगा की डॉल्फिन, घड़ियाल, मगरमच्छ, चीतल, सांभर, बारहसिंघा सहित दुर्लभ प्रजाति के सांप और पक्षी पाए जाते हैं. शुक्रवार को कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों ने एक ऐसे दुर्लभ सांप को कैमरे में कैद किया है, जिसे बड़ा बिल्ली सांप कहा जाता है.

कतर्नियाघाट संरक्षित वन जीव प्रभाग में दिखा बिल्ली सांप

बिल्ली सांप तकरीबन छह से आठ फीट लंबा होता है. इसका रंग सफेद होता है. शरीर पर काली चित्ती रहती है. कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के निशानगाड़ा रेंज में वन विश्राम गृह बना हुआ है. वन विश्राम गृह के पास स्थित पीडब्ल्यूडी मार्ग के निकट पेड़ पर दुर्लभ बड़ा बिल्ली सांप दिखा. उसी मार्ग से कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब की चार सदस्यीय टीम आ रही थी.

कतर्नियाघाट संरक्षित वन जीव प्रभाग

फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवानदास लखमानी ने बताया कि बड़ा बिल्ली सांप को देखकर उन्होंने वाहन रोक दिया. इसके बाद क्लब के सदस्य अमन लखमानी ने इस जीव की तस्वीर निकाल ली. सांप पेड़ पर कुछ देर तक रेंगता रहा. इसके बाद वह पेड़ पर ऊपर चला गया. इस तरह के बिल्ली सांपों का रंग सफेद और शरीर पर काली चित्ती पड़ी होती हैं. यह जहरीला नहीं होता है. संभवत: इस प्रजाति का सांप कतर्निया में पहली बार दिखा है. यह पहाड़ी क्षेत्र में अधिक मात्रा में पाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details