उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बागपत: बुलंद होते खनन माफियाओं के हौसले, किसान पर किया लाठी-डंडों से हमला

By

Published : Dec 14, 2019, 2:09 AM IST

यूपी के बागपत में खनन माफियाओं ने मामूली बात पर एक किसान पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

etv bharat
खनन माफियाओं ने किसान पर किया हमला.

बागपत: जिले में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि मामूली बात पर ही किसानों पर हमला कर रहे है. ताजा मामला छपरौली थाना क्षेत्र का है. यहां खनन माफिया के गुर्गों ने ट्रेक्टर रोककर एक किसान पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

खनन माफियाओं ने किसान पर किया हमला.

आरोपियों के खिलाफ ग्रामीणों का हंगामा

  • मामला छपरौली थाना क्षेत्र का है.
  • बदरखा गांव के यमुना खादर में पिछले कई महीनों से बालू खनन किया जा रहा है.
  • खनन माफिया के गुर्गे हथियारों से लैस होकर गुंडागर्दी कर रहे हैं.
  • आए दिन गाड़ी को साइड नहीं मिलने जैसी मामूली बात पर किसानों पर हमला कर रहे हैं.
  • शुक्रवार को एक किसान नीटू अपनी ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर खेतों से चारा लेने गया था.
  • खनन माफिया के गुर्गों ने अपनी स्कॉर्पियो उसके ट्रेक्टर के आगे रोक दी.
  • लाठी-डंडों से हमला कर उसे अधमरा कर दिया और फरार हो गए.
  • अब ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया है.
  • पुलिस ने किसानों की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान

कुछ लोगों ने अपनी स्कॉर्पियो मेरे ट्रेक्टर के आगे रोक दी. मुझ पर लाठी-डंडों से हमला किया और फरार हो गए.
नीटू, पीड़ित
बताया जा रहा है किसान की बोगी और गाड़ी में टक्कर हो गई. इसके बाद गाड़ी से उतर कर कुछ लोगों ने किसान पर हमला कर दिया. सभी लोग नशे में थे. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
रामानन्द कुशवाह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details