उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बागपत: बदमाशों ने पूर्व प्रधान की गोलियों से भूनकर की हत्या

By

Published : Aug 21, 2019, 8:26 AM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत में बदमाशों ने पूर्व प्रधान की गोलियों से भूनकर की हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात के बाद पूरे इलाके हड़कम्प मच गया. पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है.

सरेआम बाजार में बदमाशों ने पूर्व प्रधान की मारी गोली.

बागपत:जिले में पुलिस अपराध कम करने में नाकाम साबित हो रही है. पिछले 24 घंटे के अंदर ही बागपत में तीन मर्डर हो चुकें है जो यह बताने के लिये काफी हैं कि अपराधियों का एनकाउंटर करने वाली पुलिस का खौफ अब खत्म हो चुका है.

घटना की जानकारी देते एसपी.

बागपत में अपराध रोकने में नाकाम पुलिस-

  • बिनौली थाना क्षेत्र के धनोरा गांव का मामला.
  • सरेआम बाजार में बदमाशों ने पूर्व प्रधान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.
  • बताया जा रहा है की पूर्व प्रधान ऋषिपाल हत्या के एक मामले में गवाह भी था.
  • जिले में 24 घण्टे में हुई हत्या की तीन वारदातों से हर कोई खौफ के साये में जीने को मजबूर है.
  • बागपत पुलिस जल्द ही हत्याकांड के खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देती नजर आ रही है.

ये भी पढे़ं:-बागपत में कलयुगी बहू ने अपनी सास की गला रेतकर की हत्या

अपराधियों के बढ़े हौंसले-
जिले के हिलवाड़ी गांव में देर रात भाई-बहन पर हथियारों से लैस बदमाशों ने उस समय अंधाधुंध फायरिंग कर दी जब वो रात के समय अपने खेत की रखवाली करने के लिए जा रहे थे. वहीं पहले से घात लगाए बदमाशों ने महिला रेखा और उसके भाई गुड्डू को गोली मार दी, जिसमे रेखा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि उसके भाई गुड्डू की हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि नंगला गांव में एक बहु ने अपनी सास की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. वहीं पुलिस इन दो हत्याओं के मामलों की जांच कर ही रही थी कि इतने में शाम के समय सरेआम बाजार अज्ञात बदमाशों ने पूर्व प्रधान पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी.

मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर हत्या की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
-शैलेश कुमार पांडेय, एसपी

Intro:बागपत पुलिस क्राइम कंट्रोल करने में नाकाम साबित हो रही है। 24 घंटे के अंदर ही अब तक बागपत में तीन मर्डर हो चुकें है जो यह बताने के लिये काफी है कि अपराधियों का एनकाउंटर करने वाली पुलिस का खौफ अब खत्म हो चुका है। बीती रात्रि में भाई-बहन को गोली मारी, आज शाम एक बहु ने अपनी सास की जान ले ली और अभी कुछ देर पहले सरे बाजार में बदमाशों ने पूर्व प्रधान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बागपत पुलिस हत्या हो जाने के बाद हाथ मलती हुई रह जाती है और जल्द ही हत्याकांड के खुलासे और आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देती नजर आ रही है।

Body:बागपत में 24 घण्टे....3 मर्डर..... दिन हो या रात यहां बदमाशो की गोली का कब कौन और कहा निशाना बन जाए कुछ नही कहा जा सकता क्योंकि यहां कानून का नही बदमाशो का राज है । खुलेआम सरेबाजारो में बदमाश खून की होलिया खेल रहे है और बागपत पुलिस मामलों की तफ्तीश करने में जुटी हुई है । बागपत की जहां हिलवाड़ी गॉव में देर रात भाई बहन पर हथियारों से लैस बदमाशो ने उनपर उस समय अंधाधुंध फायरिंग कर दी जब वो रात के समय अपने खेत की रखवाली करने के लिए जा रहे थे वही पहले से घात लगाए बदमाशो ने महिला रेखा और उसके भाई गुड्डू को गोली मार दी जिसमे रेखा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसके भाई गुड्डू की हालत चिंताजनक बनी हुई है । पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर ही रही थी कि नंगला गॉव में एक कलयुगी बहु ने अपनी सास की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी । वही पुलिस इन दो हत्याओं के मामलों की तफ्तीश कर ही रही थी कि इतने में शाम के समय सरे बाजार अज्ञात बदमाशों ने पूर्व प्रधान पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी । बिनौली थाना क्षेत्र के धनोरा गॉव में पूर्व प्रधान ऋषिपाल पुत्र रामनिवास की सरे बाजार हुई हत्या की वारदात के बाद हड़कम्प मच गया । बदमाशो ने सरे बाजार ऋषिपाल को गोली से भून डाला उसे तब तक गोली मरते रहे जब तक वह मर गया । बताया जा रहा है की ऋषिपाल हत्या के एक मामले में गवाह भी था जिसकी बदमाशो ने 6 गोलियां मारकर हत्या कर दी । बदमाशो द्वारा 24 घण्टे में हुई मर्डर की 3 वारदातों से हर कोई ख़ौफ़ के साये में जीने की मजबूर है । वही इस मामले पर एसपी बागपत का कहना है की मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर हत्या की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा ।


बाईट :--- जयपाल सिंह, परिजन


बाईट :--- शैलेश कुमार पांडेय, एसपी बागपत



Conclusion:null

ABOUT THE AUTHOR

...view details