उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बागपत: पेड़ से लटका मिला बिजली कर्मचारी का शव, मचा कोहराम

By

Published : Oct 6, 2019, 3:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र के खट्टा प्रहलादपुर गांव में एक युवक का शव गांव के ही बाहर पेड़ से लटका हुआ मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और तफ्तीश में जुट गई है.

पेड़ से लटका मिला बिजली कर्मचारी का शव.

बागपत: जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के खट्टा प्रहलादपुर गांव में शुक्रवार शाम से लापता बिजली कर्मचारी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. युवक का शव मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पेड़ से लटका मिला बिजली कर्मचारी का शव.

क्या है मामला

  • मामला चांदीनगर थाना क्षेत्र के खट्टा प्रहलादपुर गांव का है.
  • जहां के रहने वाले सूबेदार सिंह का बेटा दीपक शुक्रवार शाम से लापता था.
  • युवक दिल्ली में बिजली विभाग में काम करता था.
  • इसके परिजन उसकी रातभर तलाश कर रहे थे.
  • शनिवार सुबह उसका शव गांव के ही बाहर पेड़ से लटका हुआ मिला.
  • इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
  • ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना थाना पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- बागपत: फाइनेंसर से दिनदहाड़े एक लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर मारी गोली

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी मामले की तफ्तीश में जुटे हैं. वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाए जाने का आरोप लगाया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details