उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

संजय खोखर हत्याकांड: बीजेपी विधायक योगेश धामा ने किए ये खुलासे

By

Published : Aug 12, 2020, 7:39 AM IST

यूपी के बागपत जिल में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या मामले में बीजेपी विधायक योगेश धामा ने कई अहम खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि संजय खोखर ने कई बार पुलिस प्रसाशन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी.

बीजेपी विधायक योगेश धामा
बीजेपी विधायक योगेश धामा.

बागपत:बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर की हत्या मामले में बागपत विधानसभा से विधायक योगेश धामा ने कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि संजय खोखर ने कई बार पुलिस प्रसाशन से सुरक्षा की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी. खोखर ने अपने साथ अनहोनी होने की भी आशंका जताई थी. बीजेपी विधायक ने अपने प्रतिनिधि राजीव दांगी पर भी हमला करने की बात बताई.

बीजेपी विधायक योगेश धामा.

बता दें कि विधायक योगेश धामा को भी पूर्व में तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात बदमाश सुनील राठी धमकी दे चुका है, जिसकी शिकायत विधायक ने डीजीपी को भी पत्र लिखा था और मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी. छपरौली क्षेत्र में पूर्व में एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश परमवीर तुगना की हत्या समेत ईंट-भट्ठा व्यवसायी देशपाल खोखर की हत्या की वारदात को भी अंजाम दिया था. मंगलवार दिन निकलते ही बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष की उस समय बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जब रोज की तरह संजय अपने खेतों पर मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे.

घटना के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आईजी मेरठ रेंज ने परिवार के लोगों से बात की और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही. इस हत्या प्रकरण में मृतक के बेटे ने छपरौली थाने में पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में 5 टीमें गठित की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details