उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

By

Published : Sep 5, 2021, 2:19 PM IST

25 हजार का इनामी गिरफ्तार

बागपत जिले के खेकड़ा पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान इनामी व गोकशी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया.

बागपत: यूपी में पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तेज कर दी है. शनिवार देर रात जनपद खेकड़ा पुलिस और स्वाट टीम ने चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी व गोकशी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

मामला शनिवार देर रात का है. खेकड़ा कोतवाली प्रभारी और स्वाट टीम मुबारिकपुर गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को बाइक सवार बदमाश आते दिखाई दिए. संदिग्ध होने पर पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो बदमाश फायरिंग करते हुए जंगल में घुस गए. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की. इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बदमाशों के पास से एक तमंचा और एक बाइक बरामद की है. फरार बदमाशों की जानकारी जुटाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों की बस डंपर से टकराई, छह से अधिक घायल


खेकड़ा सीओ युवराज सिंह ने बताया कि मुबारिकपुर पुल की तरफ जाने वाले रास्ते में चेकिंग के दौरान SHO खेकड़ा और स्वाट टीम प्रभारी की चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश का नाम चांद निवासी राशिद गेट थाना लोनी जनपद गाजियाबाद है. घायल बदमाश थाना खेकड़ा में पंजीकृत दो मुकदमों में वांछित भी है और एक वर्ष से फरार चल रहा है. घायल बदमाश शातिर किस्म का गोकश है. इसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details