उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से महिला की मौत, पति और भतीजा घायल

By

Published : Feb 11, 2021, 10:47 PM IST

बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें महिला की मौत हो गई. जबकि एक युवक और उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये.

badaun
पिकअप वाहन ने मारी टक्कर

बदायूं:जिले के उसावां थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक के पास खड़े एक बच्चा, महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. घायलों को लेकर थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची. जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

थाने से चंद की दूरी पर हादसा
थाने के चंद कदम दूर एक पिकअप ने बाइक सवार पति-पत्नी और भतीजे को रौंद दिया. जिसमें महिला की मौत हो गई. जबकि मृतक महिला का पति और उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गये.

क्या है पूरा मामला
थाना क्षेत्र उसावां के सौधामई गांव के रहने वाले ब्रह्मदेव मिश्रा अपनी पत्नी उर्मिला मिश्रा और भतीजे देवांश के साथ अपने ससुराल उलेता नगला थाना परौर जिला शाहजहांपुर गए थे. शाम करीब चार बजे वो वापस अपने गांव के करीब उसावां आ गए थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे पिकअप वाहन ने तीनों को रौंद दिया. इस हादसे में उर्मिला की मौत हो गयी. जबकि पति और भतीजा देवांश घायल हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details