उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बदायूं: तीन माह से नहीं मिला वेतन, काम बंद करने की तैयारी में कर्मचारी

By

Published : Apr 3, 2020, 9:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के बिसौली के नगर पंचायत सैदपुर में तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण सफाई कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है.

नगर पंचायत सैदपुर
तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

बदायूं: जिले के बिसौली नगर पंचायत सैदपुर में सफाई कर्मचारियों ने तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

कर्मचारियों को जनवरी से वेतन नहीं मिल रहा है. यहां पर तैनात अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार द्विवेदी का कुशीनगर ट्रांसफर हो गया है. उनके स्थान पर अभी तक किसी अधिकारी की तैनाती नहीं की गई है. तीन माह से वेतन नहीं मिलने और लाॅकडाउल होने के कारण कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इन कर्मचारियों का कहना है कि इस संबंध में कई बार जिला राजस्व अधिकारी किशोर गुप्ता से शिकायत भी गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. समस्या का समाधान जल्द नहीं होने पर कर्मचारियों ने हड़ताल कर काम बंद करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details