उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बदायूं: रोडवेज और प्राइवेट बस में भिड़ंत, एक की मौत और 16 घायल

By

Published : Oct 29, 2019, 9:51 AM IST

Updated : Oct 29, 2019, 12:07 PM IST

उत्तर प्रदेश के बदायूं में सड़क हादसे में 16 लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सड़क हादसे में 16 लोग घायल.

बदायूं:जनपद से दिल्ली जा रही बुलन्दशहर डिपो की रोडवेज बस और अजमेर से बरेली आ रही डबल डेकर बस की आपस मे भिडंत हो गई. हादसे में प्राइवेट बस के कंडक्टर की मौत होने की बात सामने आ रही है, जबकि इस घटना में 16 लोग घायल को गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

सड़क हादसे में 16 लोग घायल.
  • यह सड़क हादसा उझानी थाना क्षेत्र के बदायूं-दिल्ली हाईवे पर हुआ है.
  • हादसा सुबह हुआ था.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया.
  • बुलंदशहर डिपों की बस बदायूं से दिल्ली के लिए निकली थी, जबकि दूसरी डबल डेकर बस अजमेर से बरेली आ रही थी.
  • घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

जिला अस्पताल के सीएमएस के. के. पुष्कर का कहना है कि दो बसों की भिड़ंत की सूचना प्राप्त हुई तो हमने अपने स्टाफ को अलर्ट कर दिया. अभी 16 घायल अस्पताल में आ चुके है, जिनका इलाज चल रहा है. इसमें से एक मरीज गंभीर है, जिसे रेफर किया जा रहा है. बाकि 15 मरीज खतरे से बाहर हैं. घटना में प्राइवेट बस के कंडक्टर की मौत की बात सामने आ रही है.

Intro:बदायूँ से दिल्ली जा रही बुलन्दशहर डिपो की रोडवेज और अजमेर से डबल डेकर बरेली आ रही दोनो बसों की आपस मे भिडंत हो गई । दोनो बसों की टक्कर से प्राइवेट बस के कंडक्टर की मौत हो गई जबकि इस घटना में 17 लोग घायल को गए । सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जिसमे एक की हालत गंभीर बनी हुई है । यह हादसा सुबह हुआ है ।


Body:मौके पर पुलिस ने पहुंच कर रेस्क्यू कर सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा है। बुलंदशहर डिपों की बस बदायूँ से दिल्ली को सुबह निकली थी जबकि जयपुर अजमेर से बरेली आ रही थी डबल डेकर बस । यह हादसा उझानी थाना क्षेत्र के बदायूँ दिल्ली हाईवे पर हुआ है ।


Conclusion:बहीं घटना में घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है,अस्पताल के सीएमएस के के पुष्कर के मुताबिक हमे जैसे ही उझानी के पास 2 बसों की भिड़ंत की सूचना प्राप्त हुई तो हमने अपने स्टाफ को अलर्ट कर दिया,अभी 16 घायल यहाँ आ चुके है जिनका इलाज चल रहा है,जिसमे से एक मरीज गंभीर है जिसे रेफर किया जा रहा है,वाकी 15 मरीज खतरे से बाहर है, घटना में प्राइवेट बस के कंडक्टर की मौत हो गई है जिस का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।


बाइट 1 : के के पुष्कर cms बदायूँ


समीर सक्सेना
बदायूँ
8630132286
Last Updated : Oct 29, 2019, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details