उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

डबल मर्डर का खुलासा, भाई ने ही बड़े भाई और भाभी को उतारा था मौत के घाट

By

Published : Dec 17, 2022, 6:18 PM IST

बदायूं में दंपति की हत्या (Murder in badaun) की वारदात का पुलिस ने पर्दाफार्श कर दिया है. आरोपी ने हत्या का आरोप मृतक दंपति के चाचा और भतीजे पर लगाया था. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन, हत्या की जांच के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा.

Etv Bharat
बदायूं में दंपति की हत्या का खुलासा

बदायूं में दंपति का हत्या का खुलासा करते एसएसपी डॉ ओपी सिंह

बदायूंः जिले में गुरुवार को एक दंपति की धारदार हथियार से हत्या (Murder in badaun) की वारदात सामने आई थी. हत्या का आरोप मृतक दंपति के चाचा और भतीजे पर लगा था. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चाचा और भतीजे को गिरफ्तार भी कर लिया था. लेकिन, हत्या की जांच के बाद पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पुलिस के अनुसार, दंपति की हत्या मृतक युवक के सगे भाई ने जमीन के लालच में किया था. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मृतक के भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

एसएसपी डॉ ओपी सिंह ने बताया कि थाना दातागंज पर कन्हई सिंह निवासी ग्राम लहडौरा थाना दातागंज ने लिखित सूचना दी थी कि बुधवार को उनके पुत्र सोमवीर व उसकी पत्नी खुशबू घर के बरामदे में सो रहे थे और उनका दूसरा लड़का उदयवीर भी उसी घर में अन्दर के कमरे मे सोया था. सुबह करीब 05.30 बजे जब कन्हई सिंह घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था. बरामदे में चारपाई के नीचे जमीन पर सोमवीर व उसकी पत्नी खुशबू की लाश पड़ी थी. उदयवीर अन्दर कमरे में बन्द था और बाहर दरवाजे पर ताला लगा हुआ था. उदयवीर को बाहर निकालने पर उसने बताया कि उसके चाचा अमरसिंह व उसके लड़के सत्येन्द्र ने दो तीन अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर सोमवीर और खुशबू की सरिया से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

एएएसपी ने हत्या का खुलासा करते हुए कहा कि सूचना के आधार पर प्रभारी सौरभ सिंह द्वारा मामले की जांच की गयी. उन्होंने मौके पर पहुँचकर पुलिस/फारेन्सिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. एसएसपी ने बताया कि मौके पर मिले साक्ष्यों से घटना के चश्मदीद गवाह उदयवीर के बयान झूठे पाये गए. विवेचना करने पर पता चला कि कन्हई सिंह के कुल 5 पुत्र थे. जिनमे से 3 विवाहित थे, एक अविवाहित और मृतक सोमवीर की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी.

उदयवीर को यह लगता था कि सोमवीर अविवाहित रहेगा और उसकी हत्या के उसका हिस्सा भी अपने नाम करा लेगा. लेकिन सोमवीर के शादी और उसकी पत्नी के गर्भवती हो जाने से उदयवीर खफा रहने लगा. मृतक सोमवीर के पिता कन्हई सिंह के नाम करीब 40 बीघा जमीन व एक प्लॉट कस्बा फरीदपुर बरेली में था. कन्हई सिंह ने अपने बडे़ पुत्र बुधपाल को करीब 7 बीघा व दूसरे पुत्र धर्मवीर को 4 बीघा जमीन दे दी थी. वहीं, उदयवीर को मात्र फरीदपुर मे एक प्लॉट ही दिया था. जबकि मृतक सोमवीर के नाम 6.5 बीघा जमीन का अलग से बैनामा था. कन्हई सिंह की बाकि जमीनों की देखरेख का जिम्मा भी सोमवीर के पास ही था.

आरोपी उदयवीर ने अपने भाई सोमवीर व पिता कन्हई से अपनी खेती का हिस्सा मांगा तो सोमवीर ने हिस्सा देने से साफ इंकार कर दिया. वहीं, सोमवीर ने अपनी पत्नी खुशबू के कहने पर अपनी जमीन का कुछ हिस्सा बेचकर ट्रैक्टर का लोन चुका दिया. जमीन बिकने के बाद उदयवीर काफी आक्रोशित हो गया और उसने सोमवीर व खुशबू को ठिकाने लगाने की योजना बनायी. इस योजना के अनुसार उदयवीर ने घर मे रखे नल के हत्थे व कुल्हाड़ी की सहायता से सोमवीर व उसकी पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी और खुद को बचाने के उद्देश्य से बरामदे में बने कमरे के गेट में बाहर से ताला लगाकर खिड़की के रास्ते कमरे में घुसकर बैठ गया. वहीं से उसने 112 नम्बर पर फोन कर अपने सगे चाचा और उसके बेटे पर सोमवीर व खुशबू की हत्या करने की सूचना दी.

ये भी पढ़ेंःजिस शादीशुदा महिला से था चक्कर, उसके बेटे ने युवक को गोली मार दी !

ABOUT THE AUTHOR

...view details